Yaminee Suryaja

Yaminee Suryaja

"दिनकर की बेटी हूं आग लिखती हूं, पंक्तियों में मेरे अगर तुम न हो तिरंगे तो ... मैं भी क्या खाक लिखती हूं ।" insta handle : @yaminee_suryaja

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White किसी का दीदार चाहता है मन इक सच्चा यार चाहता है मन कब तक का श्राप है एकांतवास पूर्ण होने को प्यार चाहता है मन। ©Yaminee Suryaja

#love_shayari  White किसी का दीदार चाहता है मन 
इक सच्चा यार चाहता है मन 
कब तक का श्राप है एकांतवास 
पूर्ण होने को प्यार चाहता है मन।

©Yaminee Suryaja

#love_shayari

15 Love

प्रतिदिन ध्यान में उसके नाम का जप कर रही हूं मोहब्बत, इबादत या फिर मैं तप कर रही हूं। ©Yaminee Suryaja

#love_shayari  प्रतिदिन ध्यान में उसके नाम का जप कर रही हूं 
मोहब्बत, इबादत या फिर मैं तप कर रही हूं।

©Yaminee Suryaja

#love_shayari

14 Love

मिलन तुमसे मिलने जिस भी स्थान पर जाती हूं वह स्थान मुझे मंदिर सा लगता है उस क्षण मेरा मन निर्मल, भाव स्वच्छ, सुंदर हो जाते हैं चित्त शांत, प्रसन्न हो उठता है, मिलन के उस महासमर में तुम मुझे प्रेमी नहीं, आराध्य से प्रतीत होते हो जी चाहता है बस निहारती रहूं और हो जाऊं तुममें ही लीन... ©Yaminee Suryaja

#krishna_love  मिलन 
तुमसे मिलने जिस भी स्थान पर जाती हूं
वह स्थान मुझे मंदिर सा लगता है
उस क्षण मेरा मन निर्मल, 
भाव स्वच्छ, सुंदर हो जाते हैं
चित्त शांत, प्रसन्न हो उठता है,
मिलन के उस महासमर में 
तुम मुझे प्रेमी नहीं, 
आराध्य से प्रतीत होते हो
जी चाहता है बस निहारती रहूं 
और हो जाऊं तुममें ही लीन...

©Yaminee Suryaja

प्रिय मिलन #krishna_love quotes on love love quotes @usFAUJI Jasmine of December

10 Love

मैं सदा तुम्हारी कहलाऊं मैं मीरा तुम्हारी, तुम प्रियतम हो मेरे तुमसे प्रेम ही नहीं, तुम्हारी पूजा करूंगी तुम्हारे लिए तो बावरी भी हो जाऊंगी बस इतनी सी ख्वाहिश, यही है आरजू मेरी पत्नी नहीं तो प्रेमिका या सखी का दर्जा पाऊं तुम्हारे नाम के साथ मैं भी जोड़ दी जाऊं जीवन पर्यन्त नाम तुम्हारा जपती रहूं अंतिम समय... तुममें समा जाऊं ओ कान्हा! मैं सदा तुम्हारी कहलाऊं … ✍️ यामिनी सूर्यजा ©Yaminee Suryaja

#janmaashtami  मैं सदा तुम्हारी कहलाऊं

मैं मीरा तुम्हारी, तुम प्रियतम हो मेरे 
तुमसे प्रेम ही नहीं, तुम्हारी पूजा करूंगी
तुम्हारे लिए तो बावरी भी हो जाऊंगी 
बस इतनी सी ख्वाहिश, यही है आरजू मेरी 
पत्नी नहीं तो प्रेमिका या सखी का दर्जा पाऊं
तुम्हारे नाम के साथ मैं भी जोड़ दी जाऊं 
जीवन पर्यन्त नाम तुम्हारा जपती रहूं 
अंतिम समय... तुममें समा जाऊं
ओ कान्हा! मैं सदा तुम्हारी कहलाऊं …

✍️ यामिनी सूर्यजा

©Yaminee Suryaja

सर्वस्व कृष्ण, सर्वत्र कृष्ण... #janmaashtami hindi poetry Hinduism poetry on love

10 Love

White प्रणय वृक्ष यदि स्वीकार हूं मैं तो ये पौधा रख लो‌ आम का नहीं लाया हूं फूल के लिए मैं फूल गुलाब का मैं चाहूं ये पौधा बने प्रतीक हमारे प्यार का हम रहें, न रहें प्रेम हमारा हिस्सा रहे संसार का मैं चाहूं तुम संग सींचना इस प्रेम के पौधे को मन जुड़े हमारा और पोषण मिले इस पौधे को मुझे तुम्हारे सौंदर्य या तन से नहीं, मन से प्रेम है मर्यादित हूं मैं, बिना अधिकार स्पर्श से परहेज है तभी यह पौधा साथ लाया हूं प्रेम का नया सलीका भी हाथ लाया हूं जब देर रात आए याद मेरी, इस पौधे को निहारना तुम जब बढ़ने लगे आवेग प्रेम का, स्पर्श इसे करना तुम बस यूं ही हम अपना प्यार जताएंगे जिस धरा पर हम मिले उसे 'प्रणय वृक्ष' दे जाएंगे उसे 'प्रणय वृक्ष' दे जाएंगे। world environment day 🌍 ©Yaminee Suryaja

#short_shyari  White प्रणय वृक्ष 

यदि स्वीकार हूं मैं तो ये पौधा रख लो‌ आम का
नहीं लाया हूं फूल के लिए मैं फूल गुलाब का
मैं चाहूं ये पौधा बने प्रतीक हमारे प्यार का
हम रहें, न रहें प्रेम हमारा हिस्सा रहे संसार का
मैं चाहूं तुम संग सींचना इस प्रेम के पौधे को 
मन जुड़े हमारा और पोषण मिले इस पौधे को 
मुझे तुम्हारे सौंदर्य या तन से नहीं, मन से प्रेम है 
मर्यादित हूं मैं, बिना अधिकार स्पर्श से परहेज है 
तभी यह पौधा साथ लाया हूं 
प्रेम का नया सलीका भी हाथ लाया हूं 
जब देर रात आए याद मेरी, इस पौधे को निहारना तुम 
जब बढ़ने लगे आवेग प्रेम का, स्पर्श इसे करना तुम 
बस यूं ही हम अपना प्यार जताएंगे 
जिस धरा पर हम मिले उसे 'प्रणय वृक्ष' दे जाएंगे
उसे 'प्रणय वृक्ष' दे जाएंगे।

world environment day 🌍

©Yaminee Suryaja

#short_shyari @usFAUJI @Rohit Sharma Krishnadasi Sanatani @Madhusudan Shrivastava Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात)

10 Love

#mothers_day  White सोचती हूं क्या माता को भी कोई कुछ दे सकता है भला 

अगर दे सके तो भी दिखावे का प्यार क्यों ?

मैंने तय किया, मैं दूंगी समय, सपने और वचन 

वचन कि कोख को तेरी कभी नहीं लजाऊंगी 

मैं रखूंगी सदा तेरा मान-सम्मान 

जो भी तुम चाहो हासिल वही करके दिखाऊंगी

मां मैं क्षमा चाहूंगी तुमसे, अपनी हर उत्दंडता के लिए 

इसलिए भी कि, नहीं लाई हूं आज तुम्हारे लिए कोई भी उपहार 

मां तुम स्वयं मेरी आराध्या हो, न कि कोई त्योहार 

क्षमा चाहूंगी तुमसे कि, मैं जता न पाऊंगी कभी तुमसे मेरा प्यार ।।

©Yaminee Suryaja

#mothers_day

153 View

Trending Topic