ek safar ye bhi ho ki akele se shuru ho aur usi akelepan pe khtm bhi.
#solitary
6 Love
यु तो ज़िन्दगी में बहुत कुछ होना ज़रूरी हैं ,
थक जाओ चलते चलते रlहो में तो सोना ज़रूरी है!
अब ज़िन्दगी हर दफा खुशगंवार हो ज़रूरी तो नहीं ,
गुब्बार हो मन में तो नम आँखों का रोना भी ज़रूरी है!
मंज़िल की तलाश में तो यु सब ही मशरूफ है,
पर अपने सफर का दायरा पता होना ज़रूरी हैं !
यु तो किस्मतो के सहारे हर हालात छोड़ें जा सकते है,
पर अपनी कोशिशों की सच्चाई का पता होना भी ज़रूरी है!
हा कभी कभी कुछ पा के खो देना भी ज़रूरी हैं !
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here