सोचती स्याही

सोचती स्याही Lives in Delhi, Delhi, India

मेरे लिखने की सूरत बस यही होगी , की सिर्फ सूरतों पे नहीं लिखता !

  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी #Stories #moveon  कितनी दफा हम किसी कहानी को खुद में इतना ख़ास मान लेते है और उससे अपन अहम् जोड़ लेते हैं न । और फिर आप उस कहानी का एक ऐसा हिस्सा हो जाते हैं की वो कहानी तो नहीं रहती हैं पर आपका किरदार हमेशा के लिए आपके साथ रह जाता है । शायद इसलिए खुश है वो लोग जो जानते हैं की उन्हें कब किस कहानी का हिस्सा होना था और कब किस किस किरदार को खुद में घर करने देना था और कहा तक ,खासकर जब आपके किरदार का दूसरा सिरा किसी और छोर से जुड़ा हो  । और कुछ वो भी होते हैं जो सफर में या तो भटक जाते हैं या हार जाते हैं , बस लौटना नहीं आता उन्हें !!

©सोचती स्याही

#Life #Stories #moveon

103 View

#leftalone

किरदार कहानियों को बुनते हैं , और अपनी ज़िन्दगी में हम उन कहनियों का हिस्सा होना चुनते है l आखिर में हम किरदार ही निभाने आये हैं !! #leftalone

122 View

#realisation #बात #leftalone #desires #moveon

इससे बेहतर तो ये होता हम मिले ही न होते मगर जाने दे, वो जो था ख्वाब स| क्या करे जाने दे! #leftalone #realisation #moveon #desires

102 View

ज़िन्दगी में तुम कुछ मांगो और तभी गुज़रे टूटता तारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं, खवाइशें वो दरिया हैं जिसका हमेशा कोई हो किनारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं ! कई दफा हालत कसर करते हैं छोड अपनी चाहतों को गुज़र जाओ, भले दिल न भी करे , हर बार तुम्हे दे कोई और सहारा अब ऐसा ज़रूरी तो नहीं !! ©सोचती स्याही

 ज़िन्दगी में तुम कुछ मांगो और तभी गुज़रे टूटता तारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं, 
खवाइशें वो दरिया हैं जिसका हमेशा कोई हो किनारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं ! 
कई दफा हालत कसर करते हैं छोड अपनी चाहतों को गुज़र जाओ, भले दिल न भी करे , 
हर बार तुम्हे दे कोई और सहारा अब ऐसा ज़रूरी तो नहीं !!

©सोचती स्याही

sochte hain yu hum aksar, hum mile hi na hote,, magar jaane de.. wo jo tha khwaab sa..

11 Love

अधूरी चाहतों की एक पूरी तस्वीर का भी अजीब दस्तूर रहता हैं, बहुत उसके करीब आते तो थे पर वो अब खुद से भी दूर रहता है! सुना हैं उसको जो पहले अपना शहर मान के रुक जाया करते थे कुछ लोग, अब उन्ही शहर की गलियों में वो गुमनाम मशहूर रहता हैं ! ©सोचती स्याही

#solitary  अधूरी चाहतों की एक पूरी तस्वीर का भी अजीब दस्तूर रहता  हैं, 
बहुत उसके करीब आते तो थे पर वो अब खुद से भी दूर रहता है! 
सुना हैं उसको जो पहले अपना शहर मान के रुक जाया करते थे कुछ लोग,
अब उन्ही शहर की गलियों में वो गुमनाम मशहूर रहता हैं !

©सोचती स्याही

ek safar ye bhi ho ki akele se shuru ho aur usi akelepan pe khtm bhi. #solitary

6 Love

यु तो ज़िन्दगी में बहुत कुछ होना ज़रूरी हैं , थक जाओ चलते चलते रlहो में तो सोना ज़रूरी है! अब ज़िन्दगी हर दफा खुशगंवार हो ज़रूरी तो नहीं , गुब्बार हो मन में तो नम आँखों का रोना भी ज़रूरी है! मंज़िल की तलाश में तो यु सब ही मशरूफ है, पर अपने सफर का दायरा पता होना ज़रूरी हैं ! यु तो किस्मतो के सहारे हर हालात छोड़ें जा सकते है, पर अपनी कोशिशों की सच्चाई का पता होना भी ज़रूरी है! हा कभी कभी कुछ पा के खो देना भी ज़रूरी हैं !

#Life_experience #realisation #Struggle #Success #peace  यु तो ज़िन्दगी में बहुत कुछ होना ज़रूरी हैं , 
थक जाओ चलते चलते रlहो में तो सोना ज़रूरी है! 
अब ज़िन्दगी हर दफा खुशगंवार हो ज़रूरी तो नहीं  , 
गुब्बार हो मन में तो नम आँखों का रोना भी ज़रूरी है! 
मंज़िल की तलाश में तो यु सब ही मशरूफ है, 
पर अपने सफर का दायरा पता होना ज़रूरी हैं ! 
यु तो किस्मतो के सहारे हर हालात छोड़ें जा सकते है, 
पर अपनी कोशिशों की सच्चाई का पता होना भी ज़रूरी है! 

हा कभी कभी कुछ पा के खो देना भी ज़रूरी हैं !

गर थक जाओ सुबह की भाग दौड में , तो रात को थक के सोना ज़रूरी हैं!! #Life_experience #realisation #Struggle #peace #Success

11 Love

Trending Topic