ज़िन्दगी में तुम कुछ मांगो और तभी गुज़रे टूटता तारा
  • Latest
  • Popular
  • Video

ज़िन्दगी में तुम कुछ मांगो और तभी गुज़रे टूटता तारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं, खवाइशें वो दरिया हैं जिसका हमेशा कोई हो किनारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं ! कई दफा हालत कसर करते हैं छोड अपनी चाहतों को गुज़र जाओ, भले दिल न भी करे , हर बार तुम्हे दे कोई और सहारा अब ऐसा ज़रूरी तो नहीं !! ©सोचती स्याही

 ज़िन्दगी में तुम कुछ मांगो और तभी गुज़रे टूटता तारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं, 
खवाइशें वो दरिया हैं जिसका हमेशा कोई हो किनारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं ! 
कई दफा हालत कसर करते हैं छोड अपनी चाहतों को गुज़र जाओ, भले दिल न भी करे , 
हर बार तुम्हे दे कोई और सहारा अब ऐसा ज़रूरी तो नहीं !!

©सोचती स्याही

sochte hain yu hum aksar, hum mile hi na hote,, magar jaane de.. wo jo tha khwaab sa..

11 Love

Trending Topic