Neil Thakur

Neil Thakur Lives in Jind, Haryana, India

#shayari_maniac #nightoutlover #love2life #manchala

  • Latest
  • Popular
  • Video

सुनो मोहतरमा, अगर कभी कोई ज्यादा हद पार करे तो बता देना,,, मेरा एक भाई है जो candle march में विश्वास नहीं रखता!!! ©Neil Thakur

#Friendship #Quotes  सुनो मोहतरमा,
अगर कभी कोई ज्यादा हद पार करे तो बता देना,,,
मेरा एक भाई है जो candle march में विश्वास नहीं रखता!!!

©Neil Thakur

#Friendship

10 Love

रूपये में से भी आठ आने कम हो गया हुं,,, शराब भी असर नहीं करती, इतना खत्म हो गया हूं...$ कभी रो पड़ता हूं छोटी छोटी बात पर अकेले में,,, कभी जमीर पर चोट खाकर भी चुप हो गया हूं...$ मेरे अपने बगीचे के फूलों से नहीं बनती आज कल,,, कांटो पे बिस्तर लगाकर कुछ घड़ी चैन से सो गया हूं...$ वक्त बेवक्त याद आती है कुछ पुराने दोस्तों की,,, नीम के पत्ते चबाकर उनकी यादों में खो गया हूं...$ अजीब ख़सारा है ये ख्वामखाह के मोह–पाश का,,, बुझते दिए कि आखिरी लो सा हो गया हूं...$ इतना कुछ हुआ भी नहीं है साथ मेरे,,, फिर भी खुद पे कितना बोझ हो गया हूं...$ किताब के उस किरदार से खुद का मुकाबला कराता हूं,,, सब जीत के भी खाली हाथ, कौन, अरे ठाकुर मैं तो वो हो गया हूं...$ ©Neil Thakur

#alone #SAD  रूपये में से भी आठ आने कम हो गया हुं,,,
शराब भी असर नहीं करती, इतना खत्म हो गया हूं...$ 

कभी रो पड़ता हूं छोटी छोटी बात पर अकेले में,,,
कभी जमीर पर चोट खाकर भी चुप हो गया हूं...$ 

मेरे अपने बगीचे के फूलों से नहीं बनती आज कल,,,
कांटो पे बिस्तर लगाकर कुछ घड़ी चैन से सो गया हूं...$ 

वक्त बेवक्त याद आती है कुछ पुराने दोस्तों की,,,
नीम के पत्ते चबाकर उनकी यादों में खो गया हूं...$ 

अजीब ख़सारा है ये ख्वामखाह के मोह–पाश का,,,
बुझते दिए कि आखिरी लो सा हो गया हूं...$ 

इतना कुछ हुआ भी नहीं है साथ मेरे,,,
फिर भी खुद पे कितना बोझ हो गया हूं...$ 

किताब के उस किरदार से खुद का मुकाबला कराता हूं,,,
सब जीत के भी खाली हाथ, कौन, 

अरे ठाकुर मैं तो वो हो गया हूं...$

©Neil Thakur

#alone

12 Love

मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,, कुछ अपनों के खिलाफ लड़ना है, कुछ सपनों को घडना है, बहुत दूर तलक जाना है, रण मे हाहाकार मचाना है, ये जो अपनों से नजर आते है, जो बात करने पर बात बचाते है, इनसे अब आगे निकलना है, मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,, बहुत दूर तलक साथ चलना है...$ परेशान जरूर हुआ हुं, पर हारा नहीं हुं, भयभीत हो जाऊं इन सबसे इतना भी नाकारा नहीं हुं अपने भीतर चल रहे युद्ध को अब पूर्ण विराम लगाना है, मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,, बहुत दूर तलक साथ जाना है...$ मुस्कुराना सीख रहा हूं, बातें बनाना सीख रहा हूं, छल भी है जरूरी जीवन मे आपके किरदार को अंतर्मन में लिख रहा हूं महाभारत हुई जो फिर से तो अब के नही घबराऊंगा हो सामने परिजन, मित्र या कोई संबंधी सब पर तीर चलाऊंगा, सुदर्शन सा बन कर सारी नकारात्मकता को शिशुपाल सा गले लगाना है, मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,, बहुत दूर तलक साथ जाना है... बहुत दूर तलक साथ जाना है...$ ©Neil Thakur

#DearKanha  मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,,
कुछ अपनों के खिलाफ लड़ना है,
कुछ सपनों को घडना है,
बहुत दूर तलक जाना है,
रण मे हाहाकार मचाना है,
ये जो अपनों से नजर आते है,
जो बात करने पर बात बचाते है,
इनसे अब आगे निकलना है, 

मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,,
बहुत दूर तलक साथ चलना है...$ 

परेशान जरूर हुआ हुं,
पर हारा नहीं हुं,
भयभीत हो जाऊं इन सबसे
इतना भी नाकारा नहीं हुं
अपने भीतर चल रहे युद्ध को
अब पूर्ण विराम लगाना है, 

मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,,
बहुत दूर तलक साथ जाना है...$


मुस्कुराना सीख रहा हूं,
बातें बनाना सीख रहा हूं,
छल भी है जरूरी जीवन मे
आपके किरदार को
अंतर्मन में लिख रहा हूं 
महाभारत हुई जो फिर से
तो अब के नही घबराऊंगा
हो सामने परिजन, मित्र या कोई संबंधी
सब पर तीर चलाऊंगा,
सुदर्शन सा बन कर 
सारी नकारात्मकता को
शिशुपाल सा गले लगाना है, 

मेरे मन के रथ की धूरा जरा जोर से पकड़िएगा माधव,,,
बहुत दूर तलक साथ जाना है...
बहुत दूर तलक साथ जाना है...$

©Neil Thakur

#DearKanha

10 Love

White सफर हसरतों के बेकार लगते है,,, पास होकर भी दूर यार लगते है...$ ऐन, शीन, काफ अब कुछ नहीं होगा हमसे,,, दिल कुछ बेजार लगते है...$ रास्ता बता रहा है सफर लंबा होगा,,, दोस्त कह रहा है बस घंटे चार लगते है...$ टिकटे रखी है संभाल कर अब भी, इकतरफा उस सफर की,,, क्या फर्क पड़ता है जो हम जार–जार लगते है...$ सुनो, चले जाओ ना यार अब तुम,,, सच्चे कहने वाले झूठे से किरदार लगते है...$ और कसमें मत खाओ किसी की यूं बेवजह,,, हमारे ना सही किसी के तो वो प्यार लगते है...$ ये मौसम, ये हवाऐं, कभी धूप, कभी चमकती बिजलियां,,, सब के सब ही यार की अदाओं के कमाल लगते है...$ और कुछ तो बाकी है आज भी हममें ठाकुर,,, मुडके देखते है वो, शायद अब भी कदरदान लगते है...$ ©Neil Thakur

#sad_shayari  White सफर हसरतों के बेकार लगते है,,,
पास होकर भी दूर यार लगते है...$ 

ऐन, शीन, काफ अब कुछ नहीं होगा हमसे,,,
दिल कुछ बेजार लगते है...$ 

रास्ता बता रहा है सफर लंबा होगा,,,
दोस्त कह रहा है बस घंटे चार लगते है...$ 

टिकटे रखी है संभाल कर अब भी, इकतरफा उस सफर की,,,
क्या फर्क पड़ता है जो हम जार–जार लगते है...$ 

सुनो, चले जाओ ना यार अब तुम,,,
सच्चे कहने वाले झूठे से किरदार लगते है...$ 

और कसमें मत खाओ किसी की यूं बेवजह,,,
हमारे ना सही किसी के तो वो प्यार लगते है...$ 

ये मौसम, ये हवाऐं, कभी धूप, कभी चमकती बिजलियां,,,
सब के सब ही यार की अदाओं के कमाल लगते है...$ 

और कुछ तो बाकी है आज भी हममें ठाकुर,,,
मुडके देखते है वो, शायद अब भी कदरदान लगते है...$

©Neil Thakur

#sad_shayari

8 Love

White जीते जी हाल ना पूछा,,, मरने के बाद उसी का डर... तेरी अजब दुनिया मालिक,,, जिसका घर आज वही बेघर...$ हाथ लगाने को बोलो तो उठ कर खा जायेगी,,, अरे बेवकूफ इतना कुछ कर पाती वो तो उठ कर अपने बच्चों के पास ना बैठ जाएगी...$ उड़ गया वो हवा का गुब्बारा,,, क्या गया क्या बचा कौन जाने.... किसी की दुनिया लूट गई,,, तो किसी की आंख, आंसू भी ना पहचाने...$ ©Neil Thakur

#sad_shayari  White जीते जी हाल ना पूछा,,,
मरने के बाद उसी का डर... 

तेरी अजब दुनिया मालिक,,,
जिसका घर आज वही बेघर...$ 

हाथ लगाने को बोलो
तो उठ कर खा जायेगी,,, 

अरे बेवकूफ इतना कुछ कर पाती वो
तो उठ कर अपने बच्चों के पास ना बैठ जाएगी...$ 

उड़ गया वो हवा का गुब्बारा,,,
क्या गया क्या बचा कौन जाने.... 

किसी की दुनिया लूट गई,,,
तो किसी की आंख, आंसू भी ना पहचाने...$

©Neil Thakur

#sad_shayari

12 Love

#Sad_shayri  White यार तेरे प्यार में खर्चे बड़े है,,,
सुना तेरे चाहने वाले कतार लगा कर खड़े है...$ 

एक ये गर्मी है कम होने का नाम नहीं ले रही,,,
एक मेरे जज्बात है, तुझे देखने की जिद पे अड़े है...$ 

तेरी ये काजल लगाने की आदत बेमौत मरवायेगी मुझको,,,
आंखो पर पलको के पहरेदार पहले ही बड़े है...$ 

तू है नी हु कुछ, फिर भी कत्ल करती फिरती है,,,
सुना है दिल तोड़ने के तेरे पास हथियार काफी पड़े है...$ 

इकरार करे भी तो कैसे ठाकुर,,,
इनकार सुन सुन कर दिल के अरमान उधड़े पड़े है...$ 

आओ तकिए को ही कसले हम तुम बाहों में,,,
जिसकी तमन्ना है वो तो अभी किसी और से बतियाने में लगे है...$

©Neil Thakur

#Sad_shayri

342 View

Trending Topic