White सफर हसरतों के बेकार लगते है,,, पास होकर भी द | हिंदी Shayari

"White सफर हसरतों के बेकार लगते है,,, पास होकर भी दूर यार लगते है...$ ऐन, शीन, काफ अब कुछ नहीं होगा हमसे,,, दिल कुछ बेजार लगते है...$ रास्ता बता रहा है सफर लंबा होगा,,, दोस्त कह रहा है बस घंटे चार लगते है...$ टिकटे रखी है संभाल कर अब भी, इकतरफा उस सफर की,,, क्या फर्क पड़ता है जो हम जार–जार लगते है...$ सुनो, चले जाओ ना यार अब तुम,,, सच्चे कहने वाले झूठे से किरदार लगते है...$ और कसमें मत खाओ किसी की यूं बेवजह,,, हमारे ना सही किसी के तो वो प्यार लगते है...$ ये मौसम, ये हवाऐं, कभी धूप, कभी चमकती बिजलियां,,, सब के सब ही यार की अदाओं के कमाल लगते है...$ और कुछ तो बाकी है आज भी हममें ठाकुर,,, मुडके देखते है वो, शायद अब भी कदरदान लगते है...$ ©Neil Thakur"

 White सफर हसरतों के बेकार लगते है,,,
पास होकर भी दूर यार लगते है...$ 

ऐन, शीन, काफ अब कुछ नहीं होगा हमसे,,,
दिल कुछ बेजार लगते है...$ 

रास्ता बता रहा है सफर लंबा होगा,,,
दोस्त कह रहा है बस घंटे चार लगते है...$ 

टिकटे रखी है संभाल कर अब भी, इकतरफा उस सफर की,,,
क्या फर्क पड़ता है जो हम जार–जार लगते है...$ 

सुनो, चले जाओ ना यार अब तुम,,,
सच्चे कहने वाले झूठे से किरदार लगते है...$ 

और कसमें मत खाओ किसी की यूं बेवजह,,,
हमारे ना सही किसी के तो वो प्यार लगते है...$ 

ये मौसम, ये हवाऐं, कभी धूप, कभी चमकती बिजलियां,,,
सब के सब ही यार की अदाओं के कमाल लगते है...$ 

और कुछ तो बाकी है आज भी हममें ठाकुर,,,
मुडके देखते है वो, शायद अब भी कदरदान लगते है...$

©Neil Thakur

White सफर हसरतों के बेकार लगते है,,, पास होकर भी दूर यार लगते है...$ ऐन, शीन, काफ अब कुछ नहीं होगा हमसे,,, दिल कुछ बेजार लगते है...$ रास्ता बता रहा है सफर लंबा होगा,,, दोस्त कह रहा है बस घंटे चार लगते है...$ टिकटे रखी है संभाल कर अब भी, इकतरफा उस सफर की,,, क्या फर्क पड़ता है जो हम जार–जार लगते है...$ सुनो, चले जाओ ना यार अब तुम,,, सच्चे कहने वाले झूठे से किरदार लगते है...$ और कसमें मत खाओ किसी की यूं बेवजह,,, हमारे ना सही किसी के तो वो प्यार लगते है...$ ये मौसम, ये हवाऐं, कभी धूप, कभी चमकती बिजलियां,,, सब के सब ही यार की अदाओं के कमाल लगते है...$ और कुछ तो बाकी है आज भी हममें ठाकुर,,, मुडके देखते है वो, शायद अब भी कदरदान लगते है...$ ©Neil Thakur

#sad_shayari

People who shared love close

More like this

Trending Topic