Pragya Chandra

Pragya Chandra Lives in Dehradun, Uttarakhand, India

दिल में छिपे गहरे राज़ लिखती हूँ🤍 मैं अल्फ़ाज़ नहीं लिखती, जज़्बात लिखती हूँ... Instagram Id- pragyachandra57 meri kalam. merejazbaat

https://youtu.be/fYC174gQ6v8

  • Latest
  • Popular
  • Video

दोस्ती🤝🫂 ये महज़ एक शब्द नहीं ये एक जज़्बात है रिश्तों में सारे ये नाता सबसे पाक है पल दो पल का नहीं ये ज़िंदगी भर का साथ है ज़िंदगी में दोस्ती न हो तो जन्नत भी ख़ाक है ।। _ प्रज्ञा ©Pragya Chandra

#pragyachandra #Friendship  दोस्ती🤝🫂
ये महज़ एक शब्द नहीं
ये एक जज़्बात है
रिश्तों में सारे
ये नाता सबसे पाक है
पल दो पल का नहीं
ये ज़िंदगी भर का साथ है
ज़िंदगी में दोस्ती न हो
तो जन्नत भी ख़ाक है ।।
_ प्रज्ञा

©Pragya Chandra

White मैने अश्क लिखे मैने दर्द लिखा मैने लफ्ज़ लिखे जज़्बात लिखा लिखा वो सब कुछ जो था दिल मे मेरे हर शय में तेरा ज़िक्र लिखा तुझको अपने नाम लिखा अपना दिल तेरे नाम लिखा तुझे सजदे में हर बार लिखा अपना सब तेरे नाम लिखा मैंने इश्क़ लिखा तेरा नाम लिखा तेरे किस्सों पर तमाम लिखा तुझे स्याही बना कलम की अपनी कागज़ पर सुबह-ओ-शाम लिखा!! _ प्रज्ञा ©Pragya Chandra

#pragyachandra #love_shayari  White मैने अश्क लिखे मैने दर्द लिखा
मैने लफ्ज़ लिखे जज़्बात लिखा
लिखा वो सब कुछ जो था दिल मे मेरे
हर शय में तेरा ज़िक्र लिखा

तुझको अपने नाम लिखा
अपना दिल तेरे नाम लिखा
तुझे सजदे में हर बार लिखा
अपना सब तेरे नाम लिखा

मैंने इश्क़ लिखा तेरा नाम लिखा
तेरे किस्सों पर तमाम लिखा
तुझे स्याही बना कलम की अपनी
कागज़ पर सुबह-ओ-शाम लिखा!!
_ प्रज्ञा

©Pragya Chandra

White जिस्मानी मोहब्बत से परे जो मेरी रूह पर मरे चाहे मुझसे एक वादा न करे मगर मेरे लिए कुछ भी करे जो मेरे बचपने को सहे मुझे नादान न कहे वक़्त कैसा भी हो चाहे वो हर हाल में मुझे चाहे जो मेरे अल्फ़ाज़ों से ज्यादा मेरे जज़्बातों को समझे और मेरी बातों से ज्यादा मेरी खामोशी को समझे जो समझे कि तोहफ़े मुझे कीमती नहीं सादे पसंद है गुलदस्ता नहीं एक फूल पसंद है गुलाब नहीं सादा सा सदाबहार पसंद है ज्यादा कोई ख्वाहिश नहीं बस हाथों में किसी का हाथ पसंद है झूठे या बनावटी नहीं रिश्ते मुझे पाक पसंद हैं जो ताउम्र संग चल सके ऐसा किसी का साथ पसंद है! मोहब्बत में मुझे इरादे साफ और नीयत पाक पसंद है! _ प्रज्ञा ©Pragya Chandra

#pragyachandra #loveshayari #sad_shayari  White जिस्मानी  मोहब्बत से परे
जो मेरी रूह पर मरे
चाहे मुझसे एक वादा न करे
मगर मेरे लिए कुछ भी करे
जो मेरे बचपने को सहे
मुझे नादान न कहे
वक़्त कैसा भी हो चाहे
वो हर हाल में मुझे चाहे
जो मेरे अल्फ़ाज़ों से ज्यादा
मेरे जज़्बातों को समझे
और मेरी बातों से ज्यादा
मेरी खामोशी को समझे
जो समझे कि तोहफ़े मुझे
कीमती नहीं सादे पसंद है
गुलदस्ता नहीं एक फूल पसंद है
गुलाब नहीं सादा सा सदाबहार पसंद है
ज्यादा कोई ख्वाहिश नहीं
बस हाथों में किसी का हाथ पसंद है
झूठे या बनावटी नहीं 
रिश्ते मुझे पाक पसंद हैं
जो ताउम्र संग चल सके 
ऐसा किसी का साथ पसंद है!
मोहब्बत में मुझे इरादे साफ
और नीयत पाक पसंद है!
_ प्रज्ञा

©Pragya Chandra
#PulwamaAttack #pragyachandra #Apocalypse #BlackDay  लाल साड़ी लाल चूडा लाल गुलाब 
आज बेहद मशहूर हो गया। 
सरहद पर लाल रंग से लतपत 
आज किसी का लाल शहीद हो गया। 
जो पत्नी कर रही थी अपने पति की 
चिट्ठी और तोहफ़े का इंतज़ार,
अगले ही दिन उसके घर ताबूत में तिरंगे से 
लिपटा हुआ एक शव पहुँच गया। 
जिस दिन को लोग अपने प्यार के लिए मनाया करते थे 
वही दिन कितनों के प्यार का कातिल बन गया ।। 
_ प्रज्ञा चन्द्र
#blackday

©Pragya Chandra

आँसू तेरे मिले मुझे हों मेरे, तेरे गम दुनिया की अब किसे पड़ी हैं सिर्फ़ तेरे हम अगले जनम में फ़िर ये तेरा साथ हो न हो शायद फ़िर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो लग जा गले कि फ़िर ये हसीं रात हो न हो!! _प्रज्ञा चन्द्र ©Pragya Chandra

#pragyachandra #MoonShayari  आँसू तेरे मिले मुझे
हों मेरे, तेरे गम
दुनिया की अब किसे पड़ी
हैं सिर्फ़ तेरे हम
अगले जनम में फ़िर ये 
तेरा साथ हो न हो
शायद फ़िर इस जनम में
मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले कि फ़िर ये 
हसीं रात हो न हो!!
_प्रज्ञा चन्द्र

©Pragya Chandra

A year full of new experiences... Hostel life, mess food & interactions♡ Lots of assignments & Academic Pressure Sleepless nights & Presentations♡ Emotional breakdown& continuous examinations Late night gossips & birthday celebrations♡ Family like friends & their motivation And For this city, change in perception♡ Midnight snacking & increaae in calories Thousand of pictures & unforgettable memories♡ -Pragya Chandra ©Pragya Chandra

#hosteldiaries #hostelfriends #pragyachandra #hostellife #pcpoetries  A year full of new experiences...
Hostel life, mess food & interactions♡

Lots of assignments  & Academic Pressure
Sleepless nights & Presentations♡

Emotional breakdown& continuous examinations
Late night gossips & birthday celebrations♡

Family like friends & their motivation
And For this city, change in perception♡

Midnight snacking & increaae in calories
Thousand of pictures & unforgettable memories♡

-Pragya Chandra

©Pragya Chandra
Trending Topic