White मैने अश्क लिखे मैने दर्द लिखा
मैने लफ्ज़ लिखे जज़्बात लिखा
लिखा वो सब कुछ जो था दिल मे मेरे
हर शय में तेरा ज़िक्र लिखा
तुझको अपने नाम लिखा
अपना दिल तेरे नाम लिखा
तुझे सजदे में हर बार लिखा
अपना सब तेरे नाम लिखा
मैंने इश्क़ लिखा तेरा नाम लिखा
तेरे किस्सों पर तमाम लिखा
तुझे स्याही बना कलम की अपनी
कागज़ पर सुबह-ओ-शाम लिखा!!
_ प्रज्ञा
©Pragya Chandra
#love_shayari #pragyachandra