Vimal Gupta

Vimal Gupta

Navodayan 6263511644 instagram -vimalgupta555

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मै बातों का कबाड़ ढोता हूं मैं बातों का बड़ा कबाड़ी हूं। कुछ तुच्छ से हालातों के किस्सों का व्यापारी हूं। मुफ्त ही मिल जाती है, बाते, बिना बातों के बाजार जाए ही । कोई उधार में सुना देता है उसका दाम बिना चुकाए ही । कभी कभी तो बिनना ही पड़ता है बिना दाम लगाए ही । दे देते है भीख मुझे बिना तौल कराए ही । अक्सर बुला लेते है लोग मैं हरदम खाली ही रहता हु । पर, मैं उसी दिन व्यस्त रहता हु जिस दिन कोई बात नही आती, या फिर बातों से उड़ती हुई लात नहीं आती।। ©Vimal Gupta

#Alive  मै बातों का कबाड़ ढोता हूं 
मैं बातों का बड़ा कबाड़ी हूं। 
कुछ तुच्छ से हालातों के
 किस्सों का व्यापारी हूं।
 मुफ्त ही मिल जाती है, बाते, 
बिना बातों के बाजार जाए ही । 
कोई उधार में सुना देता है 
उसका दाम बिना चुकाए ही । 
कभी कभी तो बिनना ही पड़ता है 
बिना दाम लगाए ही । 
दे देते है भीख मुझे 
बिना तौल कराए ही । 
अक्सर बुला लेते है लोग 
मैं हरदम खाली ही रहता हु ।
पर,                           
मैं उसी दिन व्यस्त रहता हु 
जिस दिन कोई बात नही आती, 
या फिर बातों से उड़ती हुई 
लात नहीं आती।।

©Vimal Gupta

#Alive

13 Love

तेरे शहर को मैं जी भर निहारा तुझे न निहारा तो क्या ही निहारा बहकता हू मै देख तेरा इसारा क्या तू भी समझती है मेरा इशारा अगर हां। तो कुछ यूं बता देना पलके उठाना फिर झुका लेना झुकाते ही पलके तुम मुस्कुरा देना बालों को कानो में दो बार सवार देना तुम देखना तो मैं समझ जाऊंगा हा ज्यादा देर नहीं मै बहक जाऊंगा।। ©Vimal Gupta

#कविता #atthetop  तेरे शहर को मैं जी भर निहारा 
तुझे न निहारा तो क्या ही निहारा 
बहकता हू मै देख तेरा इसारा
क्या तू भी समझती है मेरा इशारा 
अगर हां। तो कुछ यूं बता देना 
पलके उठाना फिर झुका लेना 
झुकाते ही पलके तुम मुस्कुरा देना
 बालों को कानो में दो बार सवार देना
तुम देखना तो मैं समझ जाऊंगा
हा ज्यादा देर नहीं मै बहक जाऊंगा।।

©Vimal Gupta
#story #poem
#जिंदगी #दोशब्द #सपने #poem
Trending Topic