अपनी कलम से

अपनी कलम से

अपने जज़्बातों को समेट कर, शब्दों में सजा लेता हूँ। लिखता हूँ शौक से और पढ़ने वालों को, भरपूर मज़ा देता हूँ।। #bihari #boy #instagram👉 @dashing_raaz

https://www.instagram.com/dashing_raaz

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White नशा आँखों में देखा उनके, पाजेब की झंकार सुन हुआ था दीवाना... वो जिनके चेहरे पर नूर था बरसता, उनके माथे की बिंदी को देख हुआ था परवाना... बाबला सा मन हुआ था मेरा, बस उनकी एक मुस्कान से... मानो आग बरसाई जा रही थी, अपनी ठुमकती हुई चाल से... श्रींगार कुछ ऐसा, मानों कोई अप्सरा आयी थी, अपने मखमली हाथों के स्पर्श से, मेरे गालों को सहलायी थी... गुफ़्तगू कुछ प्रेम सा, आँखों हीं आंखों में हो आयी थी, मेरे ख्वाबों में राज कर, मुझे वो सुलायी थी... सुबह जब नींद खुली, था पड़ा विरान, पिछली रात ख्वाबों में जो आयी थी, मैं था उन से अनजान... हूर थी वो, कोहिनूर थी वो, मिलने को तरसा गयी, 'तड़प' ऐसी लगी, मेरी नींद तक उड़ा गयी... अब देखना चाहूँ ख्वाब उसका, ख्वाब भी नहीं आते हैं, रातें खा जाती है तमस और दिन आफताब जला जातें हैं... वो जिन्हें न देख सकूं, न छु पाऊँ, ऐसी प्यास हीं क्यूँ दे जाते... जिनसे मिलन हो दुर्लभ, वो ख्वाबों में क्यूँ हैं आते... 'तड़प' ऐसे रहा मैं, मानों बावला वो कर गयी, घुटन सी होने लगी अब, 'तड़प' मुझमें ऐसी भर गयी... ........... ©अपनी कलम से

#writerscommunity #hindipoetry #Sad_Status #nojohindi  White 
नशा आँखों में देखा उनके,
पाजेब की झंकार सुन हुआ था दीवाना...
वो जिनके चेहरे पर नूर था बरसता,
उनके माथे की बिंदी को देख हुआ था परवाना... 

बाबला सा मन हुआ था मेरा, 
बस उनकी एक मुस्कान से...
मानो आग बरसाई जा रही थी, 
अपनी ठुमकती हुई चाल से... 

श्रींगार कुछ ऐसा, 
मानों कोई अप्सरा आयी थी,
अपने मखमली हाथों के स्पर्श से,  
मेरे गालों को सहलायी थी...
गुफ़्तगू कुछ प्रेम सा, आँखों हीं आंखों में हो आयी थी,
मेरे ख्वाबों में राज कर, मुझे वो सुलायी थी... 

सुबह जब नींद खुली, था पड़ा विरान,
पिछली रात ख्वाबों में जो आयी थी,
मैं था उन से अनजान...

हूर थी वो, कोहिनूर थी वो, मिलने को तरसा गयी,
'तड़प' ऐसी लगी, मेरी नींद तक उड़ा गयी...
अब देखना चाहूँ ख्वाब उसका, ख्वाब भी नहीं आते हैं,
रातें खा जाती है तमस और दिन आफताब जला जातें हैं... 

वो जिन्हें न देख सकूं, न छु पाऊँ, 
ऐसी प्यास हीं क्यूँ दे जाते...
जिनसे मिलन हो दुर्लभ, 
वो ख्वाबों में क्यूँ हैं आते... 

'तड़प' ऐसे रहा मैं, मानों बावला वो कर गयी,
घुटन सी होने लगी अब, 'तड़प' मुझमें ऐसी भर गयी...

...........

©अपनी कलम से

#Sad_Status #poem #Poet #Hindi #hindipoetry #nojohindi #Nojoto #writerscommunity #Love @Sethi Ji @Sujata jha @Arshad Siddiqui @Neha Bhargava (karishma) @–Varsha Shukla poetry in hindi poetry poetry on love poetry lovers sad poetry

20 Love

रंग वो जो है प्रेम का, रंग वो जो है सत्य का, रंग वो जो वैराग्य का, रंग वो जो आनंद का... रंग वो जो आसमान में भाये, रंग वो जो धूप में खिल जाये, रंग वो जो है सुबह का, रंग वो जो है शाम का, रंग वो जिसे पाकर आनंदित होती है पर्वतें, रंग वो जो है इन्द्रधनुष में बसता ... रंग वही जिसे समेटती है बर्फ़ की चादरें कभी, रंग वही जो हमारे मन को है प्रफुल्लित करता... रंग वह जो है अंधकार में बसता, रंग वही जो इस अंधेरे को है समेटता... कभी आँखों को सुकून देती, कभी करती काया को विचलित है... आनंदित करती प्रकृति को जो, वही रंग असली है..... ........... ©अपनी कलम से

#रंग #colours #Colors #Colour  रंग वो जो है प्रेम का,
रंग वो जो है सत्य का,
रंग वो जो वैराग्य का,
रंग वो जो आनंद का... 

रंग वो जो आसमान में भाये,
रंग वो जो धूप में खिल जाये,
रंग वो जो है सुबह का,
रंग वो जो है शाम का,
रंग वो जिसे पाकर आनंदित होती है पर्वतें,
रंग वो जो है इन्द्रधनुष में बसता ...
रंग वही जिसे समेटती है बर्फ़ की चादरें कभी,
रंग वही जो हमारे मन को है प्रफुल्लित करता...
रंग वह जो है अंधकार में बसता,
रंग वही जो इस अंधेरे को है समेटता... 

कभी आँखों को सुकून देती,
कभी करती काया को विचलित है...
आनंदित करती प्रकृति को जो,
वही रंग असली है.....




...........

©अपनी कलम से

#Color #Colors #colours #Colour #Rang #रंग @Kavi Himanshu Pandey @Sethi Ji @Deep_26Nt @vineetapanchal @dream SgR… poetry lovers love poetry for her poetry hindi poetry on life poetry on love

18 Love

रंग (Colours) किसी पे चढ़ गया रंग प्रेम का, तो कोई बैरागी बनकर घूमता, कोई खो गया दुनिया के रंगीनियों में, तो देखो, कोई सत्यवादी बनकर घूमता... कभी लाल, कभी नीला, कभी गुलाबी, कभी पीला, कभी बैंगनी, कभी भूरा, कभी नारंगी, कभी हरा, कभी खाकी, कभी धूसर, कभी स्यान, कभी सैलमन... ये रंग न जाने किस-किस को रंगीन करती, ये रंग न जाने कितनों को रंगहीन करती... कभी भाती है आँखों को, कभी मन इसे ओझल है करती... मानों सत्य से ऊपर है ये सभी, हमें ख़ुद में मिला जाती है... हमें सिखाती है तरसना अक्सर, ऐसे हीं खुद में घुला जाती है... ........... ©अपनी कलम से

#colours #Colors #Colour #Color  रंग (Colours) 

किसी पे चढ़ गया रंग प्रेम का,
तो कोई बैरागी बनकर घूमता,
कोई खो गया दुनिया के रंगीनियों में,
तो देखो, कोई सत्यवादी बनकर घूमता... 

कभी लाल, कभी नीला,
कभी गुलाबी, कभी पीला,
कभी बैंगनी, कभी भूरा,
कभी नारंगी, कभी हरा,
कभी खाकी, कभी धूसर,
कभी स्यान, कभी सैलमन... 

ये रंग न जाने किस-किस को रंगीन करती,
ये रंग न जाने कितनों को रंगहीन करती...
कभी भाती है आँखों को,
कभी मन इसे ओझल है करती...
मानों सत्य से ऊपर है ये सभी,
हमें ख़ुद में मिला जाती है...
हमें सिखाती है तरसना अक्सर,
ऐसे हीं खुद में घुला जाती है... 





...........

©अपनी कलम से

#Color #Rang #colours #Colour #Colors @Arshad Siddiqui कवि और अभिनेता हरिश्चन्द्र राय "हरि" @BIKASH SINGH @vineetapanchal @pinky masrani hindi poetry on life poetry poetry on love love poetry for her hindi poetry

19 Love

रंग (Colours) किसी पे चढ़ गया रंग प्रेम का, तो कोई बैरागी बनकर घूमता, कोई खो गया दुनिया के रंगीनियों में, तो देखो, कोई सत्यवादी बनकर घूमता... कभी लाल, कभी नीला, कभी गुलाबी, कभी पीला, कभी बैंगनी, कभी भूरा, कभी नारंगी, कभी हरा, कभी खाकी, कभी धूसर, कभी स्यान, कभी सैलमन... ये रंग न जाने किस-किस को रंगीन करती, ये रंग न जाने कितनों को रंगहीन करती... कभी भाती है आँखों को, कभी मन इसे ओझल है करती... मानों सत्य से ऊपर है ये सभी, हमें ख़ुद में मिला जाती है... हमें सिखाती है तरसना अक्सर, ऐसे हीं खुद में घुला जाती है... ........... ©अपनी कलम से

#colours #Colors #Colour #Color  रंग (Colours) 

किसी पे चढ़ गया रंग प्रेम का,
तो कोई बैरागी बनकर घूमता,
कोई खो गया दुनिया के रंगीनियों में,
तो देखो, कोई सत्यवादी बनकर घूमता... 

कभी लाल, कभी नीला,
कभी गुलाबी, कभी पीला,
कभी बैंगनी, कभी भूरा,
कभी नारंगी, कभी हरा,
कभी खाकी, कभी धूसर,
कभी स्यान, कभी सैलमन... 

ये रंग न जाने किस-किस को रंगीन करती,
ये रंग न जाने कितनों को रंगहीन करती...
कभी भाती है आँखों को,
कभी मन इसे ओझल है करती...
मानों सत्य से ऊपर है ये सभी,
हमें ख़ुद में मिला जाती है...
हमें सिखाती है तरसना अक्सर,
ऐसे हीं खुद में घुला जाती है... 





...........

©अपनी कलम से

#Color #Rang #colours #Colour #Colors @Arshad Siddiqui कवि और अभिनेता हरिश्चन्द्र राय "हरि" @BIKASH SINGH @vineetapanchal @pinky masrani hindi poetry on life poetry poetry on love love poetry for her hindi poetry

11 Love

और हाँ, आज कोई बहाना नहीं, कपड़े लाएं हैं तेरे लिए मैंने बड़े शौक से, आज तुम उसे हीं पहनना, हम भी सजकर आते हैं, तुम हमसे मत जलना... दोनों एक सा लगें हमेशा, अब एक राह पर है चलना... खिलाते रहेंगे प्यार का पुष्प हमेशा, चलो साथ में कसम खाते हैं, अब और न रूठा करो... त्योहार है, त्योहार को मनाते हैं... देखो, रसोई तो आज तुम्हें हीं देखना है, तुम कुछ नया आजमाना, रिश्ते अपने प्रेम से भर जाये, कुछ ऐसा खाना बनाना... साथ यहां भी रहेगा हमारा, अब छोड़ो अपना मुंह बनाना, स्वाद छा जाय खाने में, इसीलिए थोड़ा तो मुस्कुराना.... देखी हो- पटाखे भी लाएं हैं तेरे लिए, आज साथ में जलाते हैं... चलो अपने रिश्ते को थोड़ा मज़बूत बनाते हैं, आज थोड़ा तुम मुस्कुराना थोड़ा हम भी मुस्कुराते हैं... खुशियों के इस पर्व को खुशी-खुशी मनाते हैं... ©अपनी कलम से

#diwali2024 #Deepawali #Diwali  और हाँ,
आज कोई बहाना नहीं,
कपड़े लाएं हैं तेरे लिए मैंने बड़े शौक से,
आज तुम उसे हीं पहनना,
हम भी सजकर आते हैं,
तुम हमसे मत जलना...
दोनों एक सा लगें हमेशा,
अब एक राह पर है चलना...
खिलाते रहेंगे प्यार का पुष्प हमेशा,
चलो साथ में कसम खाते हैं,
अब और न रूठा करो...
त्योहार है, त्योहार को मनाते हैं... 

देखो,
रसोई तो आज तुम्हें हीं देखना है,
तुम कुछ नया आजमाना,
रिश्ते अपने प्रेम से भर जाये,
कुछ ऐसा खाना बनाना...
साथ यहां भी रहेगा हमारा,
अब छोड़ो अपना मुंह बनाना,
स्वाद छा जाय खाने में,
इसीलिए थोड़ा तो मुस्कुराना.... 

देखी हो-
पटाखे भी लाएं हैं तेरे लिए,
आज साथ में जलाते हैं...
चलो अपने रिश्ते को थोड़ा मज़बूत बनाते हैं,
आज थोड़ा तुम मुस्कुराना 
थोड़ा हम भी मुस्कुराते हैं...
खुशियों के इस पर्व को 
खुशी-खुशी मनाते हैं...

©अपनी कलम से

#Diwali #diwali2024 #Deepawali @Arshad Siddiqui @sudha kori @Miss Anu.. thoughts @Sethi Ji @Anshu writer love poetry for her poetry lovers hindi poetry on life poetry quotes Extraterrestrial life

15 Love

चलो, आज अपने रिश्तों के बीच आयें, सारी खटास मिटाते हैं, थोड़ा प्रेम तुम बरसाना, थोड़ा हम बरसातें हैं, रिश्ते में थोड़ी मिठास लाते हैं... कल जो होना है होगा हीं, कम से कम आज को जी जाते हैं, सुना है त्योहार आया है फिर से अपना, इसीलिए थोड़ा खुश होकर- दीवाली साथ में मनाते हैं... जो भी बचे हैं समान सजावट के, चलो चलकर साथ ले आते हैं, पूजन भी तो है आज अपने घर, चलो सारी नाराजगी मिटाते हैं... सुनो, तुम रंगोली बनाना हम छत को सजाते हैं, चल फिर साथ चलकर प्रेम का, एक दीपक तुम एक हम भी जलाते हैं... ........... ©अपनी कलम से

#diwali2024 #Deepawali #Diwali  चलो,
आज अपने रिश्तों के बीच आयें,
सारी खटास मिटाते हैं,
थोड़ा प्रेम तुम बरसाना,
थोड़ा हम बरसातें हैं,
रिश्ते में थोड़ी मिठास लाते हैं...
कल जो होना है होगा हीं,
कम से कम आज को जी जाते हैं,
सुना है त्योहार आया है फिर से अपना,
इसीलिए थोड़ा खुश होकर-
दीवाली साथ में मनाते हैं...
जो भी बचे हैं समान सजावट के,
चलो चलकर साथ ले आते हैं,
पूजन भी तो है आज अपने घर,
चलो सारी नाराजगी मिटाते हैं... 

सुनो,
तुम रंगोली बनाना हम छत को सजाते हैं,
चल फिर साथ चलकर प्रेम का,
एक दीपक तुम एक हम भी जलाते हैं...

...........

©अपनी कलम से

#Diwali #diwali2024 #Deepawali @Kavi Himanshu Pandey @Beena Kumari @sudha kori @Miss Anu.. thoughts @Sethi Ji poetry lovers poetry on love love poetry in hindi deep poetry in urdu poetry quotes

18 Love

Trending Topic