Sign in
Sadhana singh

Sadhana singh

Sitamarhi. bihar

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White तु मेरी जान है पहचान है मेरी जाना कैसे कह दू तुम्ही से प्यार है मेरी जाना । ©Sadhana singh

#love_shayari  White तु मेरी जान है पहचान है 
मेरी जाना 
कैसे कह दू तुम्ही से प्यार है
मेरी जाना ।

©Sadhana singh

#love_shayari

19 Love

White मेरे साथ चल या अकेले चल । ©Sadhana singh

#Thinking #SAD  White मेरे साथ चल 
या 
अकेले चल ।

©Sadhana singh

#Thinking

18 Love

White दीप जलते रहे प्रेम पलते रहे तम ना आये कभी गीत सजते रहे । ©Sadhana singh

#विचार #happy_diwali  White दीप जलते रहे 
प्रेम पलते रहे
तम ना आये कभी
गीत सजते रहे ।

©Sadhana singh
#विचार #mohabbat  एक बार मिले और मिल के कहे
हम तुम न जुदा होंगे।
हम पास रहे या दूर रहे
हम तुम न खफा होंगे।

©Sadhana singh

#mohabbat

351 View

क्या करूँ बाते तुम्हारी मन यहाँ बेकल पड़ा है। नैन के जल में छुपाकर रखे थे कुछ ख्वाब बाकी भोर का सपना सुहाना टूट कर अब पास आयी क्या करूँ बाते तुम्हारी मन यहाँ बेकल पड़ा है। चंद लम्हें जिन्दगी से साथ में हमने चुराए दोपहर की धूप में वो झिलमिला के पास आयी क्या करूँ बाते तुम्हारी मन यहाँ बेकल पड़ा है। ©Sadhana singh

#कविता #romanticstory  क्या करूँ बाते तुम्हारी
मन यहाँ बेकल पड़ा है।
नैन के जल में छुपाकर 
रखे थे कुछ ख्वाब बाकी
भोर का सपना सुहाना
टूट कर अब पास आयी
क्या करूँ बाते तुम्हारी
मन यहाँ बेकल पड़ा है।
चंद लम्हें जिन्दगी से
साथ में हमने चुराए 
दोपहर की धूप में वो
झिलमिला के पास आयी
क्या करूँ बाते तुम्हारी
मन यहाँ बेकल पड़ा है।

©Sadhana singh
#कविता #silhouette  ओ लाल मेरे ,कहाँ गुम हो बोलो
जरा मुख तो खोलो,जरा कुछ तो बोलो।

ये दुनिया की दौलत नही साथ होगी
ये शान और शौकत नही साथ होगी
सपनों से जागो,हकीकत को समझों
जरा खुद में झाकों,जरा खुद को तोलों
ओ लाल मेरे,कहाँ गुम हो बोलो
जरा मुख तो खोलो,जरा कुछ तो बोलो।
कभी धूप होगा कभी छांव होगा
ममता का ऑंचल नही साथ होगा
धरती पे रहकर उड़ो आसमां में
जरा नैन खोलों,जरा पंख खोलों
ओ लाल मेरे,कहाँ गुम हो बोलो
जरा मुख तो खोलो,जरा कुछ तो बोलो।

©Sadhana singh
Trending Topic