💞📖Awesome City Nojoto📖💞 Follow Me On Instagram :- Saveer Ek Ehsaas ✍️लेखन सिर्फ़ कल्पना एवं दिल के भाव है, मेरे अल्फाज़ो को मेरे जीवन से ना जोड़े....🙏 🤔 कब ? क्यों ? कैसे ? कहाँ ? क्या होगा ? कोई नही जानता है..... इसलिये आइये हम सब संग्रह करें,,,, अच्छी सोच का और मानवता की भलाई का.....🌻💓🌻 मेरे आदर्श ~~माता 💗पिता एवं गुरुजन🌺 व्यक्तित्व जो पसंद है ~~ 💓 स्वामी विवेकानंद एवं कुमार विश्वास सर पसंद है :- जो इंसान किसी का दर्द समझ 😍सके। नफ़रत है, उनसे :- जो, स्वार्थ के साथी होते हैं और ख़ुद का मतलब निकलते ही, दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंकते हैं.............😢 दो-चार कदम चल तो सही, यूँ ना बैठ मायूस हो होकर । दिल में धैर्य तू धर तो सही, ऐसे ना रो मदहोश होकर । मंजिल अब ज्यादा दूर नही, उठ तो सही इक वीर होकर। दिखा दे तू जलवा सभी को, अडिग तेरे पैरों पे धीर होकर। गिर भी जाए तो रोना नही, उठ जाना फिर गम्भीर होकर । लक्ष्य ओझल कभी हो ना सके, लग जा तू भी 'सवीर' होकर । ◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆ पसंदीदा जगह :~~ जहाँ सब एक दूसरे के रिश्तों को समझे। WISH 🍬कर सकते हो ~~ 6 जून🎉 कभी ग़लती से Reply कर न सकूँ, तो यारों माफ़ कर देना। कभी कमैंट्स Apply कर न सकूँ, तो यारों माफ़ कर देना। तुम्हारा स्नेह Really वाला वरदान, बनकर दिल में रहता है। कभी वापस Supply कर न सकूँ, तो यारों माफ़ कर देना!!! 🙏🥀🙏🥀🙏🥀🙏 ✍️संदीप कुमार 'सवीर' (जयपुर)
https://youtube.com/channel/UCXHuVIJFD34LnysM9p050Ew
12,344 View
4,195 View
803 View
6,385 View
Will restore all stories present before deactivation.
It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here