Truth Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Honestly #Truth  Truth Honesty is the best policy, as they say,
But what they don't say, is that not many of us are ready to hear the truth,
Truth tastes bitter always and lies taste sweet. 
It may be the truth, but is it always important to say the truth?
Truth be told at your own discretion.
It may be true, but is it relevant to say it? 
Truth be told only if situations demand it and if it bears any relevancy."

©Lakshmi Menon

We all love to be honest, until we have to hear the truth about ourselves. #Truth #Honestly

72 View

Truth तजुर्बा है मेरे यार कि चंद दिन की खुशियों में उलझ जाओगे तो जिंदगी भर का गम पाओगे तुम खुद की बस इतनी पहचान रखना खुद में कभी खुद से इतना दूर हो जाओ कि खुद को संभालना मुश्किल हो जाए तब तुम खुद ही खुद में लौट आओगे चंद दिन की खुशियों में कभी ना उलझ पाओगे ✍️.....................................................💯 🖋️pahadi shayar ©Kandari.Ak

 Truth तजुर्बा है मेरे यार कि
चंद दिन की खुशियों में उलझ जाओगे तो
जिंदगी भर का गम पाओगे
तुम खुद की बस इतनी पहचान रखना खुद में
कभी खुद से इतना दूर हो जाओ 
कि खुद को संभालना मुश्किल हो जाए 
तब तुम खुद ही खुद में  लौट आओगे
चंद दिन की खुशियों में कभी ना उलझ पाओगे
✍️.....................................................💯
  🖋️pahadi shayar

©Kandari.Ak

truth of life

18 Love

#विचार  Truth आसमानों से फ़रिश्ते 
जो उतारे जाएँ,
वो भी इस दौर में सच बोले 
तो मारे जाएँ !!

©pagal shayar

Truth आसमानों से फ़रिश्ते जो उतारे जाएँ, वो भी इस दौर में सच बोले तो मारे जाएँ !! ©pagal shayar

1,468 View

#Shayar  Truth  कल इक का सच छुपाया था, 
तो बेईमान बताया था। 
आज किसी का सच बता दिया, 
तो गद्दार हुए हैं हम।

©The Poetic Megha

सच #Nojoto #Shayar

274 View

Truth वहां ना दौलत काम आएंगी ना ये दुनिया तेरे कर्म ही काम आएंगे। जिन्हें समझता है तू तेरे सगे हैं ये यही तुझे ख़ाक में मिलाएंगे। अरे नादान संभल जा वक्त है अभी सुधरने के दिन फिर नहीं आयेंगे। कब्र तेरी आखिरी पनाह है इंसान तुझे दफना तेरे अपने ही भूल जायेंगे। ©शून्य

#Reality #Truth #true  Truth वहां ना दौलत काम आएंगी ना ये दुनिया
तेरे कर्म ही काम आएंगे।

जिन्हें समझता है तू तेरे सगे हैं ये
यही तुझे ख़ाक में मिलाएंगे।

अरे नादान संभल जा वक्त है अभी
सुधरने के दिन फिर नहीं आयेंगे।

कब्र तेरी आखिरी पनाह है इंसान
तुझे दफना तेरे अपने ही भूल जायेंगे।

©शून्य

#Truth #Life #Reality #true

23 Love

Truth सच्चाई बहुत साधरण है; मुश्किल तब होती है.... जब हम इसे समझाने का प्रयास करते हैं! ©Pavitraa Dubey

#Truth_of_Life #Motivational  Truth सच्चाई बहुत साधरण है;
 मुश्किल तब होती है....
 जब हम इसे समझाने का प्रयास करते हैं!

©Pavitraa Dubey
Trending Topic