Truth वहां ना दौलत काम आएंगी ना ये दुनिया
तेरे कर्म ही काम आएंगे।
जिन्हें समझता है तू तेरे सगे हैं ये
यही तुझे ख़ाक में मिलाएंगे।
अरे नादान संभल जा वक्त है अभी
सुधरने के दिन फिर नहीं आयेंगे।
कब्र तेरी आखिरी पनाह है इंसान
तुझे दफना तेरे अपने ही भूल जायेंगे।
©शून्य
#Truth #Life #Reality #true