Dr B N Mahto

Dr B N Mahto

doctor,

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#जीतलूँगा #शायरी  जीत लूँगा मैं जहाँ को जो तेरा साथ रहे।
मेरे मालिक मिरेसर पे जोतिरा साध रहे।।
तुम जो हो साथ मेरे तो डगर ढूंढ  ही लूँगा।
काँटों का हो जंगल या काली रात रहे।।
डा•मनोज कुमार सिंह

©Dr B N Mahto

#जीतलूँगा डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313) @narendra bhakuni @Rakesh Srivastava @Patel Vink @Rakesh Kumar Das

194 View

#कविता #udaasi  बिना बात दिल को दुखाता बहुत है।
सनम सरफिरा है,सताता बहुत है।।
कहाँ वो खिलौना खरीदा अभी तक?
सुना है,शहर में, कमाता बहुत है।।
डा• मनोज कुमार सिंह

©Dr B N Mahto

#udaasi @Anshu writer @Rakesh Srivastava @narendra bhakuni डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313) @Author kunal

170 View

#ज़िन्दगी #story  सुनी जो गयी ना कहानी वही है।
ठहरती नहीं जो जवानी वही है।
बनी आँख दरिया,समुन्दर नहीं वो।
टपकता रहे नूर, पानी वही है।

डा•मनोज कुमार सिंह

©Dr B N Mahto

#story @Anshu writer @narendra bhakuni डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313) @Rakesh Srivastava @Patel Vink

113 View

#इजाज़त #लव  "इजाज़त"
,क्या करूँ मम्मी-पापा शादी के लिए
मान ही नहीं रहे हैं।मैं सिर्फ तुमसे प्यार करती हूँ,किसी और से शादी करने की सोच भी नहीं सकती। हैलो,चुप क्यों हो कुछ तो बोलो,
क्या बोलूँ,कुछ समझ में नहीं आता,
तुम्हें भगा कर मैं शादी करना नहीं चाहता
ये गलत होगा। हमें उनके दिल जीतने होंगे
और इंतज़ार करना होगा,हमारा सच्चा प्यार
एक दिन उन्हें इजाज़त देने के लिए
मना ही लेगा।

©Dr B N Mahto
#प्यार #लव  मैं तुझमें हूँ तू मुझमें है
सात सुरों में बँधती जा रही है
हमारी तुम्हारी जिन्दगी
इन सुर-तालों पर आओ थोड़ा 
झूम लें और जीवन पथ पर 
पंख लगा उड़ चलें साथ-साथ 
सच्चे प्यार की मिसाल बन जाएँ
हम-दोनों।

©Dr B N Mahto
#पल #लव  जिस पल का इन्तजार हर पल किया था
आज वो पल आ ही गया। कहते हैं न कि 
जिसे शिद्दत से चाहो उसे मिलाने के लिए 
पूरी कायनात भी साथ देती है।और आज
माता-पिता ,बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद
 मिल ही गया।शादी के बाद ये पल एक सुखद अनुभूति के साथ सुकून का भी अहसास 
करा रही है।चलो हम भी ये गीत गाएँ,
( युग-युग से ये गीत मिलन के गाते रहे हैं,
गाते रहेंगे हम तुम-----------------)।

©Dr B N Mahto
Trending Topic