Udaasi
  • Latest
  • Popular
  • Video

बातों में तुम ऐसी दरकार चाहते हो , अपने मन मर्जी की सरकार चाहते हो। - आचमन चित्रांशी ©Achman Chitranshi

#Shayar #udaasi #Poet  बातों में तुम ऐसी दरकार चाहते हो ,
अपने मन मर्जी की सरकार चाहते हो।

                                      - आचमन चित्रांशी

©Achman Chitranshi

शादीशुदा औरत की जिंदगी में एक उसका हमसफर ही है , जो उसे ताउम्र बच्चों कि तरह रखे। या फिर , उसे उम्र से ज्यादा समझदार बना दे । ©Ankitaishika

#Quotes #udaasi  शादीशुदा औरत की जिंदगी में एक उसका हमसफर ही है ,
जो उसे ताउम्र बच्चों कि तरह रखे।
या फिर ,
उसे उम्र से ज्यादा समझदार बना दे ।

©Ankitaishika

#udaasi

16 Love

भाई जिंदगी है बाहर कमाते कमाते सब पूरे करने के लिए घर जिम्मेदारी आ जाती है और घर के देखकर चलना पड़ता है भाई छोटी से उम्र में निकल पड़ता है अभी घर जिम्मेदारी है ©Mahesh Chauhan

#शायरी #udaasi  भाई जिंदगी है बाहर कमाते कमाते सब पूरे करने के लिए घर जिम्मेदारी आ जाती है और घर के देखकर चलना पड़ता है भाई छोटी से उम्र में निकल पड़ता है अभी घर जिम्मेदारी है

©Mahesh Chauhan

#udaasi

10 Love

🔥 वो चेहरे पर मुस्कान लाकर मुझसे मिला, पर दिल में वो उदासी छुपाए बैठा था। 🔥 😍💞😍😘 ©s.k shayar

#शायरी #udaasi  🔥 वो चेहरे पर मुस्कान लाकर 
मुझसे मिला,
पर दिल में वो उदासी छुपाए बैठा था। 🔥
😍💞😍😘

©s.k shayar

#udaasi

13 Love

मरने के बाद यहां कोई कुछ नहीं खोता है, जीते जी भी यहां अपना कुछ नहीं होता है, अगर कुछ पाना है जिंदगी में तो सेवा करो अपने मां-बाप की, क्योंकि असली स्वर्ग का एहसास तो इन्हीं के साथ। रहने में होता है। ©Pradeep Kumar

#iamwriter861 #लव  मरने के बाद यहां कोई कुछ नहीं खोता है, 
जीते जी भी यहां अपना कुछ नहीं 
होता है, अगर कुछ पाना है जिंदगी में तो 
सेवा करो अपने मां-बाप की, क्योंकि
  असली स्वर्ग का एहसास तो इन्हीं के साथ। 
 रहने में होता है।

©Pradeep Kumar

my YouTube channel #iamwriter861 please subscribe 🙏🙏

16 Love

लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त... आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए। ©s.k shayar

#शायरी #udaasi  लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त...
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।

©s.k shayar

#udaasi

14 Love

Trending Topic