जो झूल गया फांसी पर वो भारत का वीर
जवान था, छोटा हो या कोई बड़ा
सबको उस पर अभिमान था, वो 23 साल
का लड़का भगत सिंह जिसका
नाम था, वो क्यों झूला फांसी पर आज
किसी को समझ नहीं आता है,
आज का युवा देश के बारे में कम सोचता
और रील ज्यादा बनता है, तुम मत
भूलो उसके बलिदान को अब तो कुछ
करने की ठानो भगत सिंह क्यों
झूला फांसी पर इसको तुम जानो, अब
समय बदल गया है तुम्हें जगाने
कोई भगत सिंह नहीं आएगा जिसने
देश के लिए दिया बलिदान था,
जैसे तुम अपनी मां के लाल हो वो भी
किसी मां का लाल था।
©Pradeep Kumar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here