Odysseus

Odysseus

Charudatta Kelkar (Essentially a lyricist) (Tunes used in my songs are not mine)

http://www.miraquill.com/odysseus

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कॉमेडी #SeptemberCreator #Hindi #Rap

Rap टूटी चप्पल, सस्ते कपड़े बटुआ अपना ख़ाली है हर मौसम में साथ निभाती अपनी ये कंगाली है कोई ताने देता है तो

144 View

#कविता #holispecial #Song  #Hindi #Holi

गीत रंगों का त्योहार निकट है कान्हा यूॅं ना छिप जाना तुम ना हो तो गोकुल में कैसे होगा हॅंसना-गाना कितने रंग तुम्हारे हैं ये किसने जाना ओ गिरिधर होली ये बेरंग रहेगी तुम न रहोगे साथ अगर क्या बालक क्या बाला सबने तुमको है अपना माना

711 View

आज गुज़रे जो उनकी गली से, दिन बहारों के फिर याद आए उठ गया दर्द का इक तलातुम, ऑंसुओं को न हम रोक पाए कैसे भूलें वो लम्हा क़हर का, बर्क़ सी जब गिरी थी जिगर पर थामकर हाथ इक ग़ैर का वो एक पल में हुए थे पराए क्या फलक के दरख़्शाॅं सितारे क्या ये रंगीन दिलकश नज़ारे उनके किस काम के हैं ये आख़िर जिन के दिल पे ॳॅधेरे हैं छाए

567 View

#कविता #JulyCreators #Farebi #Song  #Hindi

गीत महकती रहो मुस्कराती रहो चिराग़ों सी तुम जगमगाती रहो मुबारक हो तुम को सफ़र ये नया जहां भी रहो प्यार पाती रहो तुम सदा ख़ुश रहो...

2,290 View

जीवन का संगीत सुनो नित गीत नए गाते जाओ कुदरत के इकतारे की हर प्यारी धुन को दोहराओ सुख के लम्हे हों रस्ते में या फिर दुःख की घड़ियां हों ख़ार चुभें क़दमों में या पग पग पर खिलती कलियां हों वक्त बदलता रहता है ये दिल को समझाते जाओ बीते कल में हर दम उलझोगे तो चैन न पाओगे छोटी छोटी ख़ुशियों का फिर कैसे लुत्फ़ उठाओगे माज़ी के साए से निकलो बस आगे बढ़ते जाओ जीवन का उपहार मिला ये इसको व्यर्थ गंवाएं क्यों क्यों न बिखेरें ख़ुशियां हरसू, ग़म की तान सुनाएं क्यों जो खोया उसको छोड़ो जो पाया उसको अपनाओ ©charudatta_kelkar ©Odysseus

#कविता #worldmusicday #musicday #Song  #Hindi  जीवन का संगीत सुनो नित गीत नए गाते जाओ 
कुदरत के इकतारे की हर प्यारी धुन को दोहराओ

सुख के लम्हे हों रस्ते में या फिर दुःख की घड़ियां हों 
ख़ार चुभें क़दमों में या पग पग पर खिलती कलियां हों
वक्त बदलता रहता है ये दिल को समझाते जाओ

बीते कल में हर दम उलझोगे  तो चैन न पाओगे
छोटी छोटी ख़ुशियों का फिर कैसे लुत्फ़ उठाओगे
माज़ी के साए से निकलो बस आगे बढ़ते जाओ

जीवन का उपहार मिला ये इसको व्यर्थ गंवाएं क्यों
क्यों न बिखेरें ख़ुशियां हरसू, ग़म की तान सुनाएं क्यों
जो खोया उसको छोड़ो जो पाया उसको अपनाओ
©charudatta_kelkar

©Odysseus

गीत जीवन का संगीत सुनो नित गीत नए गाते जाओ कुदरत के इकतारे की हर प्यारी धुन को दोहराओ सुख के लम्हे हों रस्ते में या फिर दुःख की घड़ियां हों ख़ार चुभें क़दमों में या पग पग पर खिलती कलियां हों वक्त बदलता रहता है ये दिल को समझाते जाओ

26 Love

#kavita #muktak #Hindi #urdu

तारों को छूने की ख़्वाहिश लेकर निकली थी बाहर ज़ख़्म मिले राहों में हरदम, ठोकर खाई पग-पग पर टूटे पंख लिए बैठी हूं अब परवाज़ भरूं कैसे उड़ने की है चाह बहुत पर गिरने से लगता है डर ©charudatta_kelkar #muktak #Hindi #urdu #kavita

1,059 View

Trending Topic