संगीत से ही साज़ और आवाज़ है ,
संगीत से ही अंत और आगाज है ,
पिता की daant मां की लोरी में संगीत है ,
बच्चे के खिलौने और रोने में संगीत है ,
चिड़ियो के चहकने में संगीत का आभास है ,
सागर की लहरों में संगीत की आवाज है ,
बादल के गरजने में संगीत ही का शोर है ,
बारिश के बरसने में संगीत ही का सोज है,
धड़कनों और सांसों में जीवन का संगीत है,
संगीत में लगाव संगीत से ही प्रीत है ,
संगीत नहीं तो जिंदगी बेनामी व निरस है,
संगीत से ही जिंदगी में हर स्वाद व नवरस है .....!
©पूर्वार्थ
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here