Shivangi Priyaraj

Shivangi Priyaraj

shree krishna priyatam ki pyari...

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White "लालच से खचाखच हैं इंसान ll झगड़ रहे हैं आपस में इंसान ll अपने सुकून का खून पीते हैं, सही मायने में राक्षस हैं इंसान ll यह दुनिया एक सर्कस मात्र हैं, जोकर हैं इस सर्कस में इंसान ll जीवन भर गुरुर करने वाले, मौत के आगे बेबस हैं इंसान ll एक से मिलने से पहले दस बार सोचता हूं, एक-एक इंसान के पीछे दस-दस हैं इंसान ll" ©Shivangi Priyaraj

#विचार #diwali_wishes  White "लालच से खचाखच हैं इंसान ll
 झगड़ रहे हैं आपस में इंसान ll

 अपने सुकून का खून पीते हैं,
 सही मायने में राक्षस हैं इंसान ll

 यह दुनिया एक सर्कस मात्र हैं,
 जोकर हैं इस सर्कस में इंसान ll

 जीवन भर गुरुर करने वाले,
 मौत के आगे बेबस हैं इंसान ll

 एक से मिलने से पहले दस बार सोचता हूं,
 एक-एक इंसान के पीछे दस-दस हैं इंसान ll"

©Shivangi Priyaraj

White कुछ रिश्ते ऐसे भी जो न साथ निभाते हैं न साथ छोड़ कर जाते हैं। खूबियां कभी नहीबस कमियां ही बताते हैं छोटी-छोटी गलतियों पर जज बन जाते हैं कसूरवार हर वक्त तुम्हें बताते हैं। आप की अच्छाइयों को नजर अंदाज कर जाते हैं अपने हर काम का एहसान जता जाते हैं। आप कैसे हैं कोई मतलब नही आप दर्द में है तब वह मुस्कराते नजर आते हैं। पता नही क्या रंज है आप के अपने होकर भी वह तंज हमेशा आप पर कस कर जाते हैं। कुछ रिश्ते ऐसे भी जो आपकी जीत पर नही आपकी हार पर जश्न मनाते हैं कोशिश कितनी भी करो वो रूठे ही रहते हैं बेवजह रिश्ता दुश्मनी का निभाते हैं। कुछ रिश्ते ऐसे भी जो न साथ निभाते हैं न साथ छोड़ कर जाते हैं बस जिंदगी में रहकर उलझनें बढ़ाते हैं।... ©Shivangi Priyaraj

#विचार #love_shayari  White कुछ रिश्ते ऐसे भी
जो न साथ निभाते हैं
न साथ छोड़ कर जाते हैं।

खूबियां कभी नहीबस कमियां ही बताते हैं
छोटी-छोटी गलतियों पर
जज बन जाते हैं
कसूरवार हर वक्त तुम्हें बताते हैं।
आप की अच्छाइयों को 
नजर अंदाज कर जाते हैं
अपने हर काम का 
एहसान जता जाते हैं।
आप कैसे हैं
कोई मतलब नही
आप दर्द में है
तब वह मुस्कराते नजर आते हैं।
पता नही 
क्या रंज है
आप के अपने होकर भी
वह तंज हमेशा आप पर कस कर जाते हैं।
कुछ रिश्ते ऐसे भी
जो आपकी जीत पर नही
आपकी हार पर
जश्न मनाते हैं
कोशिश कितनी भी करो
वो रूठे ही रहते हैं
बेवजह
रिश्ता दुश्मनी का निभाते हैं।
कुछ रिश्ते ऐसे भी
जो न साथ निभाते हैं
न साथ छोड़ कर जाते हैं
बस जिंदगी में रहकर
उलझनें बढ़ाते हैं।...

©Shivangi Priyaraj

White "सुकून के खून से लहूलुहान हैं ख्वाहिशें ll जिंदगी के जुर्म की चालान हैं ख्वाहिशें ll लालच से खचाखच भरे मन में, बिन बुलाई मेहमान हैं ख्वाहिशें ll सुकून को निशाना बनाती हैं, तीर और कमान हैं ख्वाहिशें ll खुशियों से लहलहाते हुए खेत में, खरपतवार के समान हैं ख्वाहिशें ll जरुरतों पर हमारा ध्यान नहीं, हमें तो बस ध्यान हैं ख्वाहिशें ll" ©Shivangi Priyaraj

#विचार #GoodNight  White "सुकून के खून से लहूलुहान हैं ख्वाहिशें ll
  जिंदगी के जुर्म की चालान हैं ख्वाहिशें ll

 लालच से खचाखच भरे मन में,
 बिन बुलाई मेहमान हैं ख्वाहिशें ll

 सुकून को निशाना बनाती हैं,
 तीर और कमान हैं ख्वाहिशें ll

 खुशियों से लहलहाते हुए खेत में,
 खरपतवार के समान हैं ख्वाहिशें ll

 जरुरतों पर हमारा ध्यान नहीं,
 हमें तो बस ध्यान हैं ख्वाहिशें ll"

©Shivangi Priyaraj

#GoodNight

15 Love

White "सुकून के खून से लहूलुहान हैं ख्वाहिशें ll जिंदगी के जुर्म की चालान हैं ख्वाहिशें ll लालच से खचाखच भरे मन में, बिन बुलाई मेहमान हैं ख्वाहिशें ll सुकून को निशाना बनाती हैं, तीर और कमान हैं ख्वाहिशें ll खुशियों से लहलहाते हुए खेत में, खरपतवार के समान हैं ख्वाहिशें ll जरुरतों पर हमारा ध्यान नहीं, हमें तो बस ध्यान हैं ख्वाहिशें ll" ©Shivangi Priyaraj

#विचार #GoodNight  White "सुकून के खून से लहूलुहान हैं ख्वाहिशें ll
  जिंदगी के जुर्म की चालान हैं ख्वाहिशें ll

 लालच से खचाखच भरे मन में,
 बिन बुलाई मेहमान हैं ख्वाहिशें ll

 सुकून को निशाना बनाती हैं,
 तीर और कमान हैं ख्वाहिशें ll

 खुशियों से लहलहाते हुए खेत में,
 खरपतवार के समान हैं ख्वाहिशें ll

 जरुरतों पर हमारा ध्यान नहीं,
 हमें तो बस ध्यान हैं ख्वाहिशें ll"

©Shivangi Priyaraj

#GoodNight

14 Love

हम तुम्हे कभी गुलाब नही देंगे.. किताबों में पड़े गुलाब सूख जाते हैं..... और जैसे जैसे वो सूखते हैं.... सूखता जाता है आपस का प्रेम..... हमें गुलाबों के सूखने से डर लगता है..... हाँ कभी मौका मिला तो मैं जरूर देंगे तुम्हे मोर का एक पंख तुम उसे संभाल के रख लेना प्रेम की किताब के एकदम बीचो बीच.... मोर के पंख कभी सूखते नहीं.... बचपन में सुना था किताबों में मोर का पंख रखने से.....अच्छी रहती याददाश्त.... और यूँ भी....भूलने की आदत बहुत है तुम् ©Shivangi Priyaraj

#विचार  हम तुम्हे
कभी गुलाब नही देंगे..

किताबों में पड़े गुलाब सूख जाते हैं.....

और जैसे जैसे वो सूखते हैं.... 
सूखता जाता है आपस का प्रेम.....

हमें गुलाबों के सूखने से डर लगता है.....
हाँ कभी मौका मिला
तो मैं जरूर देंगे तुम्हे मोर का एक पंख

तुम उसे संभाल के रख लेना
प्रेम की किताब के एकदम बीचो बीच....

मोर के पंख कभी सूखते नहीं....
बचपन में सुना था
किताबों में मोर का पंख रखने से.....अच्छी रहती याददाश्त....

और यूँ भी....भूलने की आदत बहुत है तुम्

©Shivangi Priyaraj

हम तुम्हे कभी गुलाब नही देंगे.. किताबों में पड़े गुलाब सूख जाते हैं..... और जैसे जैसे वो सूखते हैं.... सूखता जाता है आपस का प्रेम..... हमें गुलाबों के सूखने से डर लगता है..... हाँ कभी मौका मिला तो मैं जरूर देंगे तुम्हे मोर का एक पंख तुम उसे संभाल के रख लेना प्रेम की किताब के एकदम बीचो बीच.... मोर के पंख कभी सूखते नहीं.... बचपन में सुना था किताबों में मोर का पंख रखने से.....अच्छी रहती याददाश्त.... और यूँ भी....भूलने की आदत बहुत है तुम् ©Shivangi Priyaraj

13 Love

White "यहां हमारी सारी ख्वाहिशें निर्माणाधीन हैं ll निर्माणाधीन इसलिए हैं क्योंकि अंतहीन हैं ll खुद को स्वतंत्र कहने वाले हम, वक्त और किस्मत के अधीन हैं ll दिमाग वाले महामहिम हैं और दिल वाले दीन-हीन हैं ll सबको सज़ा ए मौत मुकर्रर है सबके अपराध बेहद संगीन हैं ll सादा जीवन, उच्च विचार, सबसे प्यार, जीवन जीने के असल रास्ते यही तीन हैं ll" ©Shivangi Priyaraj

#मोटिवेशनल #sad_qoute  White "यहां हमारी सारी ख्वाहिशें निर्माणाधीन हैं ll
 निर्माणाधीन इसलिए हैं क्योंकि अंतहीन हैं ll  

  खुद को स्वतंत्र कहने वाले हम,
  वक्त और किस्मत के अधीन हैं ll

  दिमाग वाले महामहिम हैं 
  और दिल वाले दीन-हीन हैं ll

  सबको सज़ा ए मौत मुकर्रर है
  सबके अपराध बेहद संगीन हैं ll

  सादा जीवन, उच्च विचार, सबसे प्यार,
  जीवन जीने के असल रास्ते यही तीन हैं ll"

©Shivangi Priyaraj

#sad_qoute

15 Love

Trending Topic