White कुछ रिश्ते ऐसे भी
जो न साथ निभाते हैं
न साथ छोड़ कर जाते हैं।
खूबियां कभी नहीबस कमियां ही बताते हैं
छोटी-छोटी गलतियों पर
जज बन जाते हैं
कसूरवार हर वक्त तुम्हें बताते हैं।
आप की अच्छाइयों को
नजर अंदाज कर जाते हैं
अपने हर काम का
एहसान जता जाते हैं।
आप कैसे हैं
कोई मतलब नही
आप दर्द में है
तब वह मुस्कराते नजर आते हैं।
पता नही
क्या रंज है
आप के अपने होकर भी
वह तंज हमेशा आप पर कस कर जाते हैं।
कुछ रिश्ते ऐसे भी
जो आपकी जीत पर नही
आपकी हार पर
जश्न मनाते हैं
कोशिश कितनी भी करो
वो रूठे ही रहते हैं
बेवजह
रिश्ता दुश्मनी का निभाते हैं।
कुछ रिश्ते ऐसे भी
जो न साथ निभाते हैं
न साथ छोड़ कर जाते हैं
बस जिंदगी में रहकर
उलझनें बढ़ाते हैं।...
©Shivangi Priyaraj
#love_shayari