इतना ही कहना था

इतना ही कहना था

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मुझे लगता है तुझे जाने देना ही मुनासिब होगा_ तुझसे किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं कर सकते यहां तक कि__ तुझसे जी भर के प्यार भी नहीं कर सकते, इसी लिए तुझे जाने देना ही मुनासिब समझा, बिन मिले बिन देखे तुझे छुए वगैर ही प्यार किया था न! अब ऐसे ही चलेगा यह सिलसिला.. ©इतना ही कहना था

#sad_shayari #SAD  White मुझे लगता है तुझे जाने देना ही मुनासिब होगा_ 
तुझसे किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं कर सकते 
यहां तक कि__
 तुझसे जी भर के प्यार भी नहीं कर सकते,
इसी लिए तुझे जाने देना ही मुनासिब समझा,
बिन मिले बिन देखे तुझे छुए वगैर ही प्यार किया था न!
अब ऐसे ही चलेगा यह सिलसिला..

©इतना ही कहना था

#sad_shayari

12 Love

#sad_feeling #SAD  White एक तमन्ना है तुम अचानक मिलो और
मुझे गले से लगा लो
और हकीकत यह है कि तुम मुझसे बहुत दूर हो,

©इतना ही कहना था

#sad_feeling

144 View

#love_shayari  White मैने जिंदगी में सिर्फ एक बार ही नशा किया
उस नशे में मैं आज भी चूर हूं,
कभी हंसता हूं, कभी रोता हूं, न दिन में होश है
न रात को आंखों में नींद है, 
बस उस नशे साथ चिपक कर रहने की मन करता है,
सच में वो एक नशा है..

©इतना ही कहना था

#love_shayari

135 View

#Emotional_Shayari  White तुम्हारे साथ थोड़ी समय बिताना चाहता था 
तुम्हारे साथ बेफिजूल की बाते करना चाहता था
तुम्हारा प्यार महसूस करना चाहता था
हर रोज तुमसे तुम्हारा थोड़ा सा वक्त चाहता था,
तुम मुझे बेपनाह मोहब्बत करते हो" 
यह झूठा दिलासा चाहता था,
हृदय से तुम्हारे करीबी महसूस करना चाहता था 
अफसोस" तुमसे कुछ भी नही मिला था ..
 फिर भगवान से प्रार्थना में तुमसे दूरी मांग लिया था,
आज तुम पास हो या दूर महसूस कर नहीं  पाता,

©इतना ही कहना था

White यह मैं कभी तुम्हारे लिए मरे जा रहे थे तुमने धीरे धीरे वो पागलपन दूर कर दिया तुम मुझे इग्नोर कर कर के मुझे भी इग्नोर करना सीखा दिया.. मेरे लिए अब तुम भी उन में से हो जो ना जरूरी हो न जरूरत है बस है तो है न है तो कोई बात नहीं बात करो तो कर लेंगे न करो तो कोई बात नहीं। ©इतना ही कहना था

#sad_shayari  White यह मैं कभी तुम्हारे लिए मरे जा रहे थे 
तुमने धीरे धीरे वो पागलपन दूर कर दिया 
तुम मुझे इग्नोर कर कर के 
मुझे भी इग्नोर करना सीखा दिया..
मेरे लिए अब तुम भी उन में से हो
जो ना जरूरी हो न जरूरत है 
बस है तो है न है तो कोई बात नहीं 
बात करो तो कर लेंगे न करो तो कोई बात नहीं।

©इतना ही कहना था

#sad_shayari

16 Love

#दर्द_ए_दिल #SAD  White क्या यह सच है तुम मेरे नहीं हो?
क्या मेरी तलाश आज भी अधूरी है?
क्या मेरी जिंदगी यू ही इंतजार में बीत जायेगा?
क्या सिर्फ मेरे लिए दुनियां में कोई नही आया?
क्या इस दिल की दुनियां यूं ही वीरान रह जायेगा?

©इतना ही कहना था
Trending Topic