White मैं फिर से गुनगुनाना चाहता हूं फिर तुम याद आते हो ,
मैं फिर से दिल खोल कर हंसना चाहता हूं फिर तुम याद आते हो,
मैं फिर से पागलों की तरह बेफिजूल की बातें करना चाहता हूं फिर तुम याद आते हो,
मैं फिर से सबसे दोस्ती करना चाहता हूं फिर तुम याद आते हो,
मैं फिर से प्यार करना चाहता हूं फिर तुम याद आते हो
मैं फिर से तितलियों_ जुगणुओं के पीछे भागना चाहता हूं फिर तुम याद आते हो,
मैं फिर से सबके साथ सहज सरल रहना चाहता हूं फिर तुम याद आते हो,
मैं भीड़ में खुद को भूल जाना चाहता हूं फिर तुम याद आते हो,
तुम्हारे यादों ने इस दिल को कही न छोड़ा
मेरे खुशियां लूट गया चाहतों का इंतकाल हो गया
किसी के दिल की दुनियां आबाद करके बरबाद करना जरूरी है क्या?
मैं अब सोचता हूं रास्ता बदलेंगे फिर भी तुम याद आते हो_
©इतना ही कहना था
#sad_shayari