White तुम्हारे साथ थोड़ी समय बिताना चाहता था
तुम्हारे साथ बेफिजूल की बाते करना चाहता था
तुम्हारा प्यार महसूस करना चाहता था
हर रोज तुमसे तुम्हारा थोड़ा सा वक्त चाहता था,
तुम मुझे बेपनाह मोहब्बत करते हो"
यह झूठा दिलासा चाहता था,
हृदय से तुम्हारे करीबी महसूस करना चाहता था
अफसोस" तुमसे कुछ भी नही मिला था ..
फिर भगवान से प्रार्थना में तुमसे दूरी मांग लिया था,
आज तुम पास हो या दूर महसूस कर नहीं पाता,
©इतना ही कहना था
#Emotional_Shayari