White यह मैं कभी तुम्हारे लिए मरे जा रहे थे
तुमने धीरे धीरे वो पागलपन दूर कर दिया
तुम मुझे इग्नोर कर कर के
मुझे भी इग्नोर करना सीखा दिया..
मेरे लिए अब तुम भी उन में से हो
जो ना जरूरी हो न जरूरत है
बस है तो है न है तो कोई बात नहीं
बात करो तो कर लेंगे न करो तो कोई बात नहीं।
©इतना ही कहना था
#sad_shayari