Aawesh Khan

Aawesh Khan

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

तेरी याद के सहारे कट गई वरना जिंदगी मेरे बस की बात नही थी ©Aawesh Khan

#शायरी #alone  तेरी याद के सहारे कट गई वरना
जिंदगी मेरे बस की बात नही थी

©Aawesh Khan

#alone

23 Love

रात भर जिसे हवा से बचाया जाएगा सुबह होते ही चिराग बुझाया जाएगा और कितनी दफा तुझे हासिल करू और कितनी दफा तुझे गंवाया जाएगा चाहे खुशी में हो या फिर हो गम में बस नाम तेरा ही दोहराया जाएगा मैने जो जिदंगी तेरे रास्ते में खर्च की अब तू बता उसे कैसे कमाया जाएगा मैने तेरे खत तो जला दिए लेकिन नाम कैसे तेरा दिल से मिटाया जाएगा ©Aawesh Khan

 रात भर जिसे हवा से बचाया जाएगा
सुबह होते ही चिराग बुझाया जाएगा 

और कितनी दफा तुझे हासिल करू
और कितनी दफा तुझे गंवाया जाएगा

चाहे खुशी में हो या फिर हो गम में
बस नाम तेरा ही दोहराया जाएगा

मैने जो जिदंगी तेरे रास्ते में खर्च की
अब तू बता उसे कैसे कमाया जाएगा

मैने तेरे खत तो जला दिए लेकिन
नाम कैसे तेरा दिल से मिटाया जाएगा

©Aawesh Khan

Ghazal

20 Love

#शायरी

deep lines

144 View

कोई खामोश तो कोई ज़ुबानी कह रहा है हर शख्स यहां अपनी कहानी कह रहा है बहता तो नही मगर मैं मजबूर था बहुत ये मेरी आँख से निकला पानी कह रहा है उस कहो ये खुशी कही और जाकर करे वो जो इस शाम को सुहानी कह रहा है उसे छोड़ा था मैने उसी के खातिर मगर वो मेरे इस अमल को बेईमानी कह रहा है जिसने कहा था इश्क में फासले जरूरी है मेरी शक्ल को जानी पहचानी कह रहा है ©Aawesh Khan

#शायरी  कोई खामोश तो कोई ज़ुबानी कह रहा है
हर शख्स यहां अपनी कहानी कह रहा है

बहता तो नही मगर मैं मजबूर था बहुत 
ये मेरी आँख से निकला पानी कह रहा है

उस कहो ये खुशी कही और जाकर करे
वो जो इस शाम को सुहानी कह रहा है

उसे छोड़ा था मैने उसी के खातिर मगर
वो मेरे इस अमल को बेईमानी कह रहा है 

जिसने कहा था इश्क में फासले जरूरी है
मेरी शक्ल को जानी पहचानी कह रहा है

©Aawesh Khan

ghazal

18 Love

#शायरी  बस वही एक शख्स है मेरी मां के इलावा
जिसे खुलकर मैं अपनी परेशानी बताता हूं

©Aawesh Khan

deep word

99 View

#शायरी

7,423 View

Trending Topic