Wo Rasta
  • Latest
  • Popular
  • Video
#motivation_for_life #rohanroymotivation #dailymotivation #inspirdaily #RohanRoy  विकल्प रास्ता नहीं, बल्कि एक षड्यंत्र है।
हमें अपने ही निर्धारित मार्ग से, भटकाने के लिए।

©Rohan Roy

विकल्प रास्ता नहीं, बल्कि एक षड्यंत्र है | #RohanRoy | #dailymotivation | #inspirdaily | #motivation_for_life | #rohanroymotivation |

144 View

#शायरी #WoRasta  जिससे सोच न मिले उससे दूरियां ही बेहतर
ऐसी जगह पर हादसों से ज्यादा कुछ नहीं मिलता
बेवजह क्यों टकराना हमेशा बर्तनों की तरह
ऐसे लोगों के साथ वक्त बिताना आसान नहीं होता
हां फर्ज अदा करने का शौक है तो जरूर करें
पर गलत जगह त्याग करके कुछ हासिल नहीं होता 
इस्तेमाल कर दिए जाओगे गुलामों की तरह
ये कीमती जीवन गुलामी के लिए नहीं मिलता

©Vickram

#WoRasta जीवन बंधन के लिए नहीं होता,,

243 View

#न्यूज़ #WoRasta  हमें गम नहींll की 
   तुम मेरे होकर भी मेरे न हुये, दे गये दर्द उम्र 

भर के लियेll 

हमें अफ़सोश रहेगा, तुमने ग़ैरों से मिलकर 

ख़ंजर चलाये मेरे सीने पर//? 
      ✍️💔🥀😓

©गुरु देव[Alone Shayar]

#WoRasta @AD Grk @Golden Navbharat @Anshu writer @Sana naaz. विवेक ठाकुर "शाद" बादल सिंह 'कलमगार' @Vishwajeet @Writingworld369 @Ankit 09 BANK musaraf Dhanya Sajeev हर्ष चौधरी बाबा ब्राऊनबियर्ड @Suresh Gulia @Satyajeet Roy

90 View

#शायरी #musafir #WoRasta #manzil #raaste #poem  इन अंघेरे रास्तों को रोशन करते
ये चराग हर मुसाफिर को उसकी
मंज़िल के करीब पहुंचा देते हैं।

©Ravindra Kumar Simple Ladka

कहते हैं कि बेटे को पढ़ाओ तो सिर्फ बेटे शिक्षित होते हैं। मगर एक बेटी पढ़ाने से परिवार का एक जनरेशन शिक्षित हो जाता है। अब इसी फॉर्मूला को आज की नंगी पुंगी, दारूबाज और सुट्टेबाज लड़कियों पे अप्लाई कर के सोचो, उस आने वाली पीढ़ी का नतीजा जो ये लेकर आएंगी। ©Yadav Rajveer

#टिप्पणी #Quotes  कहते हैं कि बेटे को पढ़ाओ तो सिर्फ बेटे शिक्षित होते हैं। मगर एक बेटी पढ़ाने से परिवार का एक जनरेशन शिक्षित हो जाता है।
अब इसी फॉर्मूला को आज की नंगी पुंगी, दारूबाज और सुट्टेबाज लड़कियों पे अप्लाई कर के सोचो, उस आने वाली पीढ़ी का नतीजा जो ये लेकर आएंगी।

©Yadav Rajveer
#शायरी  कभी कभी लगता हैं
ज़िंदगी उस दिए की तरह हैं
जो कभी भी बुझ सकती हैं।

©@DivyA

😍

162 View

Trending Topic