Kiran Bala

Kiran Bala Lives in Chandigarh, Chandigarh, India

https://instagram.com/kiran_bala1?utm_source=ig_profile_share&igshid=1bkkcvj0riocn

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

अंधकारमय होता ये जीवन गर प्रकाश ना दिखाया होता होता नहीं सन्मार्ग का चयन पथ ज्ञान का ना बताया होता संस्कार रहित ही रहता जीवन ध्यान ,ज्ञान और धैर्य न होता यदि आप ना होते तो गुरुवर कर्तव्य पथ का ज्ञान ना होता 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐💐 ---- किरण बाला

#teachersday2020 #kiranbala #kavita #vichar #Baat  अंधकारमय होता ये जीवन
गर प्रकाश ना दिखाया होता
होता नहीं सन्मार्ग का चयन 
पथ ज्ञान का ना बताया होता

संस्कार रहित ही रहता जीवन
ध्यान ,ज्ञान और धैर्य न होता
यदि आप ना होते तो गुरुवर
कर्तव्य पथ का ज्ञान ना होता

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आप सभी को शिक्षक दिवस की  
हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐💐
               ---- किरण बाला

सच्चा मित्र -------------- बिन कहे ही तुम्हारे दिल की सब बात समझ जो जाता है पड़े घड़ी कोई संकट की हरदम जो साथ निभाता है रहकर तुमसे दूर भले ही दूर कभी ना हो पाता है कमी को तुम्हारे जीवन की चुन - चुन के जो मिटाता है सही मानो तो जग में वही एक सच्चा मित्र कहलाता है             ---किरण बाला 

#kiranbala #friends #kavita #vichar #Dosti  सच्चा मित्र

--------------

बिन कहे ही तुम्हारे दिल की

सब बात समझ जो जाता है

पड़े घड़ी कोई संकट की

हरदम जो साथ निभाता है

रहकर तुमसे दूर भले ही

दूर कभी ना हो पाता है

कमी को तुम्हारे जीवन की

चुन - चुन के जो मिटाता है

सही मानो तो जग में वही

एक सच्चा मित्र कहलाता है


            ---किरण बाला 

वक़्त ने किस मोड़ पे हमें ला खड़ा किया न कम हुई ये दूरियाँ फासला बढ़ता गया -किरण बाला

#longdistancerelationship #मुक्तक #विचार #वक्त #बात  वक़्त ने किस मोड़ पे
हमें ला खड़ा किया
न कम हुई ये दूरियाँ
फासला बढ़ता गया

-किरण बाला

क्यों क्षितिज मिलन को चला,मन पंछी बावरा कहाँ मिल पाए हैं भला, धरा और आसमां - किरण बाला

#विचार #दोहा #पंछी #बात #kiranbala  क्यों क्षितिज मिलन को चला,मन पंछी बावरा 

कहाँ मिल पाए हैं भला, धरा और आसमां

 - किरण बाला

#विश्व योग दिवस योग जीवन का आधार,सम्मिलित नित कीजिए भावना मलिन तज मन में ,शुद्ध भाव सहेजिए स्वच्छ तन और आचरण,आहार शुद्ध रखिए  श्वास के आवागमन पर,ध्यान केन्द्रित करिए योग ही है करे निदान,मानसिक अवसाद का योग ही है मूल मंत्र, व्याधियों के निदान का प्रात: बेला में उठ नित, प्राणायाम जो करे दिव्यता और मधुर भाव,संचरित मन में करे  बल बुद्धि शक्ति स्फूर्ति का, करे योग नित संचार  परमात्मा से मिलने का, यही उत्तम आधार    ---©किरण बाला

#विश्व #YogaDay2019 #vichar #Truth  #विश्व योग दिवस

योग जीवन का आधार,सम्मिलित नित कीजिए
भावना मलिन तज मन में ,शुद्ध भाव सहेजिए

स्वच्छ तन और आचरण,आहार शुद्ध रखिए 
श्वास के आवागमन पर,ध्यान केन्द्रित करिए

योग ही है करे निदान,मानसिक अवसाद का
योग ही है मूल मंत्र, व्याधियों के निदान का

प्रात: बेला में उठ नित, प्राणायाम जो करे
दिव्यता और मधुर भाव,संचरित मन में करे

 बल बुद्धि शक्ति स्फूर्ति का, करे योग नित संचार 
परमात्मा से मिलने का, यही उत्तम आधार

   ---©किरण बाला

भाई से अधिक प्यार दिया  माँ के जैसा दुलार किया कभी न रोका न ही टोका सपनो को दिया पूरा मौका   बिन कहे हर बात समझना  खुशियों का ख्याल वो रखना  मिलकर ढेरों बातें करना  मेरे लिए कविता लिखना   पढ़ते-पढ़ते जब सो जाना  आपका वो चादर ओढाना जब भी होस्टल में मिलने आना आपकी आँखों का नम हो जाना  पहली दफा मेरा खाना बनाना  वो आपका टेबल फैन चलाना अविरल नयनों से अश्रु बहना जिस दिन मुझे विदा था करना आज भी जब याद आता है दिल द्रवित सा हो जाता है आज आप हमारे साथ नहीं हो लगता है फिर भी यहीं कहीं हो            --©किरण बाला, चण्डीगढ़ 

#FathersDay #kiranbala #kavita #vichar  भाई से अधिक प्यार दिया
 माँ के जैसा दुलार किया
कभी न रोका न ही टोका
सपनो को दिया पूरा मौका 

 बिन कहे हर बात समझना
 खुशियों का ख्याल वो रखना
 मिलकर ढेरों बातें करना 
मेरे लिए कविता लिखना 

 पढ़ते-पढ़ते जब सो जाना 
आपका वो चादर ओढाना
जब भी होस्टल में मिलने आना
आपकी आँखों का नम हो जाना 

पहली दफा मेरा खाना बनाना 
वो आपका टेबल फैन चलाना
अविरल नयनों से अश्रु बहना
जिस दिन मुझे विदा था करना

आज भी जब याद आता है
दिल द्रवित सा हो जाता है
आज आप हमारे साथ नहीं हो
लगता है फिर भी यहीं कहीं हो 

          --©किरण बाला, चण्डीगढ़ 
Trending Topic