सच्चा मित्र
--------------
बिन कहे ही तुम्हारे दिल की
सब बात समझ जो जाता है
पड़े घड़ी कोई संकट की
हरदम जो साथ निभाता है
रहकर तुमसे दूर भले ही
दूर कभी ना हो पाता है
कमी को तुम्हारे जीवन की
चुन - चुन के जो मिटाता है
सही मानो तो जग में वही
एक सच्चा मित्र कहलाता है
---किरण बाला
#Dosti #nojoto #kavita #vichar #friends #kiranbala