⊰᯽⊱┈──╌❊ - ❊╌──┈⊰᯽⊱
꧁Happy Teachers Day꧂
मिट्टी से हमे सोना बनाया आपने,
कीमती वो गहना बनाया आपने!
बेकार पड़े थे पत्थरों के बीच,
तराशकर हीरा बनाया आपने!
बोया था ज्ञान का बीज जो हमने,
सींचकर पेड़ बनाया आपने!
क्या सही क्या गलत,कहाँ जानते थे?
इनमे फर्क करना सिखाया आपने!
मुश्किल लगा जब भी सवाल कोई,
सरल सा जवाब भी बताया आपने!
यू तो साँसे सभी ले रहे है,
खुलकर जीना सिखाया आपने!
कुछ भी न होता जो आज है,
हमे आम से खास बनाया आपने!
लिख रहे है जो कुछ भी आज,
हमे इस काबिल भी बनाया आपने!
अदब से रहना जो हमे सिखाया,
जमाने में बेदाग बनाया आपने!
शुक्रिया उन सभी शिक्षकों का,
कलम से कलमकार जो बनाया आपने!
⊰᯽⊱┈──╌❊ - ❊╌──┈⊰᯽⊱
©Anagha Ukaskar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here