⊰᯽⊱┈──╌❊ - ❊╌──┈⊰᯽⊱ ꧁Happy Teachers Day꧂ मिट्टी | English Quotes

"⊰᯽⊱┈──╌❊ - ❊╌──┈⊰᯽⊱ ꧁Happy Teachers Day꧂ मिट्टी से हमे सोना बनाया आपने, कीमती वो गहना बनाया आपने! बेकार पड़े थे पत्थरों के बीच, तराशकर हीरा बनाया आपने! बोया था ज्ञान का बीज जो हमने, सींचकर पेड़ बनाया आपने! क्या सही क्या गलत,कहाँ जानते थे? इनमे फर्क करना सिखाया आपने! मुश्किल लगा जब भी सवाल कोई, सरल सा जवाब भी बताया आपने! यू तो साँसे सभी ले रहे है, खुलकर जीना सिखाया आपने! कुछ भी न होता जो आज है, हमे आम से खास बनाया आपने! लिख रहे है जो कुछ भी आज, हमे इस काबिल भी बनाया आपने! अदब से रहना जो हमे सिखाया, जमाने में बेदाग बनाया आपने! शुक्रिया उन सभी शिक्षकों का, कलम से कलमकार जो बनाया आपने! ⊰᯽⊱┈──╌❊ - ❊╌──┈⊰᯽⊱ ©Anagha Ukaskar"

 ⊰᯽⊱┈──╌❊ - ❊╌──┈⊰᯽⊱

꧁Happy Teachers Day꧂


मिट्टी से हमे सोना बनाया आपने,
कीमती वो गहना बनाया आपने! 
बेकार पड़े थे पत्थरों के बीच, 
तराशकर हीरा बनाया आपने!
बोया था ज्ञान का बीज जो हमने, 
सींचकर पेड़ बनाया आपने!
क्या सही क्या गलत,कहाँ जानते थे?
इनमे फर्क करना सिखाया आपने!
मुश्किल लगा जब भी सवाल कोई,
सरल सा जवाब भी बताया आपने!
यू तो साँसे सभी ले रहे है,
खुलकर जीना सिखाया आपने!
कुछ भी न होता जो आज है,
हमे आम से खास बनाया आपने!
लिख रहे है जो कुछ भी आज,
हमे इस काबिल भी बनाया आपने!
अदब से रहना जो हमे सिखाया,
जमाने में बेदाग बनाया आपने!
शुक्रिया उन सभी शिक्षकों का, 
कलम से कलमकार जो बनाया आपने!

⊰᯽⊱┈──╌❊ - ❊╌──┈⊰᯽⊱

©Anagha Ukaskar

⊰᯽⊱┈──╌❊ - ❊╌──┈⊰᯽⊱ ꧁Happy Teachers Day꧂ मिट्टी से हमे सोना बनाया आपने, कीमती वो गहना बनाया आपने! बेकार पड़े थे पत्थरों के बीच, तराशकर हीरा बनाया आपने! बोया था ज्ञान का बीज जो हमने, सींचकर पेड़ बनाया आपने! क्या सही क्या गलत,कहाँ जानते थे? इनमे फर्क करना सिखाया आपने! मुश्किल लगा जब भी सवाल कोई, सरल सा जवाब भी बताया आपने! यू तो साँसे सभी ले रहे है, खुलकर जीना सिखाया आपने! कुछ भी न होता जो आज है, हमे आम से खास बनाया आपने! लिख रहे है जो कुछ भी आज, हमे इस काबिल भी बनाया आपने! अदब से रहना जो हमे सिखाया, जमाने में बेदाग बनाया आपने! शुक्रिया उन सभी शिक्षकों का, कलम से कलमकार जो बनाया आपने! ⊰᯽⊱┈──╌❊ - ❊╌──┈⊰᯽⊱ ©Anagha Ukaskar

#teachersday2021 #teachersday2021 #poem #Nojoto #nojotohindi

#teachersday2020

People who shared love close

More like this

Trending Topic