Pradeep Kumar Yadav

Pradeep Kumar Yadav Lives in Gopalganj, Bihar, India

लिखूं क्या अपने बारे मे, अभी भी मुझमे नादानी है। लिख रहा हूं और लिखूंगा, जो मेरी कहानी है ।।

sportsuniverse.org.in

  • Latest
  • Popular
  • Video

White रिश्तेदारों की क्या बात? लुच्चे हैं कुछ टुच्चे जैसा, ओले हैं कुछ दोगले जैसा। मिठास भरी बातों में छिपा है जहर, पीठ पीछे करते हैं चालों का कहर। सामने से बनें भाई-भाई, पीछे से करें दिल की सफाई। अपने घर में ना पूछें कुत्ता, पर आपकी बुराई में लगाएं झुंड का झुंडा। स्वार्थ का संसार, दिखावे की मूरत, इनकी दोस्ती बस मतलब की सूरत। भरोसा तोड़ने में हैं ये उस्ताद, बातों से देते हैं रिश्तों को विषाद। रिश्तेदारों की क्या बात? ये तो दोगलों की पूरी टोली है, हंसी के पीछे छुपी इनकी गोली है।। ©Pradeep Kumar Yadav

#sad_quotes #relation  White रिश्तेदारों की क्या बात?
लुच्चे हैं कुछ टुच्चे जैसा,
ओले हैं कुछ दोगले जैसा।
मिठास भरी बातों में छिपा है जहर,
पीठ पीछे करते हैं चालों का कहर।

सामने से बनें भाई-भाई,
पीछे से करें दिल की सफाई।
अपने घर में ना पूछें कुत्ता,
पर आपकी बुराई में लगाएं झुंड का झुंडा।

स्वार्थ का संसार, दिखावे की मूरत,
इनकी दोस्ती बस मतलब की सूरत।
भरोसा तोड़ने में हैं ये उस्ताद,
बातों से देते हैं रिश्तों को विषाद।

रिश्तेदारों की क्या बात?
ये तो दोगलों की पूरी टोली है,
हंसी के पीछे छुपी इनकी गोली है।।

©Pradeep Kumar Yadav
#Sad_Status  White युद्ध के मैदान का हाहाकार सुन,  
हाथी की गर्जना और सिंह की दहाड़ सुन।  
मेरी तलवार की धार का प्रवाह सुन,  
तू अपने बुरे समय की टंकार सुन।

मत समझ, तू अपना है तो बच जायेगा,  
समय का पहिया ऐसा घुमेगा कि तू फंस जायेगा।  
मेरी आखिरी चेतावनी का फरमान सुन 
हित-अहित को समझ, यह आखिरी पैगाम सुन।

आने वाले वक्त की पुकार सुन,  
जो दिख रहा है वह परिणाम सुन।  
हर आहट में है एक इशारा तेरा,  
अपनी आगे के हार की दस्तक तू आज सुन ।।

©Pradeep Kumar Yadav

#Sad_Status

162 View

#weather_today  White बूंद-बूंद को तरसा
मुझपर बूंद-बूंद ही बरसा
पर वो बूंद ना बरसा 
जिस बूंद के लिए मै तरसा ।

काश वो बूंद हमपर बरस जाता 
जिस बूंद की तलाश मे मै निकलता
वो बूंद ही किसी और पर बरस जाता 
इस बारिश के मौसम मे मै बेरंग ही लौटता
अगली बारिश तक उस बूंद के लिए
मै फिर एक बार तरस जाता ।।

©Pradeep Kumar Yadav

#weather_today

171 View

#मै_अकेला_तो_नही_हूं #sad_dp  White दर्द आकर कानों मे धिरे से कहता
मै ज्यादा तो नही हूं

मै अकेला तो नही हूं
ये सुई की तरह चुभती रातें
मुझे मुंह चिढ़ाता ये चांद
मुझपर हंसते ये असंख्य तारे
आंखों से रिश्ता तोड़ते ये आंसु
सब है मेरे साथ 
मै अकेला तो नही हूं ।।

©Pradeep Kumar Yadav
#milan_night  White लाखो तारो मे मै वो तारा चुन लिया हूं मैं
कभी ना टुटो ना बिखरो तुम
तुम्हारे हिस्से का गम भी मुझे मिले
टुटते तारो से ये दुआ मांग लिया हूं मैं ।।

©Pradeep Kumar Yadav

#milan_night

54 View

#t20_worldcup_2024  White खेलेंगे ऐसे गिल्लियां, तुम्हारी बिखेर देंगे
अंग्रेजो तुमने जो लगान लिया था हमारे पुर्वजो से
कसम भारत मां की 
सूद समेत लगान तुमसे वसूल लेंगे ।।

©Pradeep Kumar Yadav
Trending Topic