White बूंद-बूंद को तरसा
मुझपर बूंद-बूंद ही बरसा
पर वो बूंद ना बरसा
जिस बूंद के लिए मै तरसा ।
काश वो बूंद हमपर बरस जाता
जिस बूंद की तलाश मे मै निकलता
वो बूंद ही किसी और पर बरस जाता
इस बारिश के मौसम मे मै बेरंग ही लौटता
अगली बारिश तक उस बूंद के लिए
मै फिर एक बार तरस जाता ।।
©Pradeep Kumar Yadav
#weather_today