Sign in
shraddha.meera

shraddha.meera

writer and poetess ,, write the stories of pratilipi app , Instagram id - @shraddha meera_the_storywriter

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White कौन जाने ,,,? कि इस खनकती हंसी के पीछे, कितना दर्द छुपा है। कोई तन दुखी, कोई मन दुखी, कोई धन दुखी,, कहावत बड़ी पुरानी है। पर कौन समझे किसका दर्द ज़्यादा बड़ा हैं। हां सच ही तो है,,, जो होठों से बयां कर दे तकलीफ अपनी, या जो मन में दबाए रखे,,। दर्द तो दर्द है,, जिसके हिस्से का होता है वही जान सकता है,,,। ज़माने भर ने जिल्लत दी , ताना कसा मुझपर कि, तुम्हे क्या तकलीफ़ है,,? तुमने तो बस वक्त ज़ाया किया है। ज़िंदगी गवाकर जब ज़िंदगी मिले, हर खुशी गवाकर भी न खुशी मिले, सबको अमृत देकर भी जब कोई विषैला कहलाए, कौन समझे उसने क्या गवाया है? इन चंचल आंखों की शरारत, ये छोटे बच्चों जैसी हरकतें, ये बिना मतलब की बेसिर पैर कि बातें, होंठो पर छाई गहरी हंसी के पीछे किसे पता ? एक घायल मन बसा है, ©shraddha.meera

#sad_quotes #Quotes  White कौन जाने ,,,? 
कि इस खनकती हंसी के पीछे,
कितना दर्द छुपा है। 

कोई तन दुखी, कोई मन दुखी, कोई धन दुखी,,
कहावत बड़ी पुरानी है। 
पर कौन समझे किसका दर्द ज़्यादा बड़ा हैं। 

हां सच ही तो है,,,
जो होठों से बयां कर दे तकलीफ अपनी,
या जो मन में दबाए रखे,,।
दर्द तो दर्द है,,
जिसके हिस्से का होता है वही जान सकता है,,,। 

ज़माने भर ने जिल्लत दी ,
ताना कसा मुझपर कि,
तुम्हे क्या तकलीफ़ है,,? 
तुमने तो बस वक्त ज़ाया किया है। 

ज़िंदगी गवाकर जब ज़िंदगी मिले, 
हर खुशी गवाकर भी न खुशी मिले, 
सबको अमृत देकर भी जब कोई विषैला कहलाए, 
कौन समझे उसने क्या गवाया है? 

इन चंचल आंखों की शरारत,
ये छोटे बच्चों जैसी हरकतें,
ये बिना मतलब की बेसिर पैर कि बातें,
 होंठो पर छाई गहरी हंसी के पीछे  किसे पता ? 
एक घायल मन बसा है,

©shraddha.meera

#sad_quotes life quotes in hindi

9 Love

#good_night  White सुनो,,,,,,
 एक बात कहें तुमसे,,,?
ये जो लोग कहते हैं कि,
 भूल जाऊं मैं तुम्हे !
इतना आसान है क्या? 
तुम अब साथ नही हो, 
लोगो ने कहा,,
ये जगह भी है भर जायेगी।
लेकिन तुम्हारी जगह,
 किसी और का आना,
आसान है क्या,,? 
हां कई बार कोई आता है,
 खाली मन को भरने के लिए।
लेकिन तुम्हारी जगह लेना ,
इतना आसान है क्या?

©shraddha.meera

#good_night zindagi sad shayari

252 View

#Quotes  जब दर्द,,,
 हद से ज़्यादा बढ़ जाता है।
तब आंखों में स्नेह नही,
अंगार बरसता है,,।

©shraddha.meera

life quotes in hindi

270 View

#Sad_Status  White सुना है,,,,
ये जो तुमने,
ख़ामोशी सी ओढ़ रखी है। 
तुम्हे इश्क़ में मिले,ज़ख्मों की निशानी है। 
और तुम्हारी नज़रों का, ठहराव बता रहा है।
तुम्हारे टूटे दिल की,कुछ तो कहानी है। 

तुम्हारी ज़िंदगी के हर एक पहलू से,
सच है रूबरू तो नही हूं मैं।
लेकिन तुम्हारी आंखों के खालीपन को,
पढ़ने में कहीं गलत भी नहीं हूं मैं,

तुम्हारे ये ख़ामोश लब,
मुस्कान संजोकर दर्द छुपाया गहरा है।
सूखी आंखें बयां कर गईं ,
आंसू पीना सीख लिया और दुखों का पहरा है।। 

और पढ़ी शख्सियत तुम्हारी,
औरा जैसे बहता पानी। 
ख़ामोशी का राज़ यही है। 
तकलीफ़ भरी है राह तुम्हारी। 

श्रद्धा ' मीरा ' ✍🏻

©shraddha.meera

#Sad_Status @aditi the writer amit pandey BenZil (बैंज़िल) @DASHARATH RANKAWAT SHAKTI मतलबी शायर

198 View

#World_Photography_Day #Quotes  White सुन लो ना,, धड़कन कुछ तो कह रही है।
ज़िंदगी में कुछ तो सुनापन है,, 
उसे मिटाने की कोशिश कर रही है।

©shraddha.meera

#World_Photography_Day silence quotes

189 View

#Sad_shayri  White हां नही आता मुझे झूठ बोलना ,
 क्या करूं? 
नही आता बनावटी प्रेम करना,
क्या करूं,,?
ज़िंदगी आज़माती है कई बार,
मेरे सब्र को,
नियति देती है चुनौती,
मेरे कर्म को,,
नही आता मुझे शब्दों में मिठास रखना 
क्या करूं,,? 
नही आता मुझे छलावा या दिखावा,
तो मैं क्या करूं,,?

©shraddha.meera

सीधा सादा प्रेम #Sad_shayri shayari on life sad shayari sad shayari

171 View

Trending Topic