HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

तेरी जमीं का घायल परिंदा, थोड़ा सा ज़िद्दी थोड़ा सा ज़िन्दा@🌹O

www.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#sad_shayari  White थोड़ा और बड़ा हो गया हूँ,
स्वभाव में ज़िद्दीपन,थोड़ा चिड़चिड़ा हो गया हूँ।
गुस्से में इज़ाफ़ा काफ़ी बढ़ रहा है मेरे,
माफ़ कर दो या सज़ा दो लो मैं हाथ जोड़ घुटनों गिर खो गया हूँ।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

#sad_shayari

171 View

#Har_Har_Mahadev #meri_behan #Rakhi  ख़ुशी मेरी साथ आती, लाडो मेरी मुस्कुराती।
नज़रें मेरी सहम जाती, जब वो मुझसे रूठ जाती।।
किस्से सारे याद आते, जब ये दुनिया रंग दिखाती।
हौसलें मेरे बढ़ है जाते,बहन मेरी जब संग है आती।।
क़ुदरत का फ़रमान है तू, सारे जग तो प्यारी मेरी जान है तू।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
#jhuthe_ilzam_hakim_gumnam #शायरी #sad_shayari  White कोमल भावना के संगम ने, हाक़िम को एक ऐसा इल्ज़ाम दिया।
जो नज़रें मोहब्बत में भी न उठीं कभी, उन्हें हवसी भेड़िये का नाम दिया।।
आज अहसास हुआ कि, हाक़िम ने सब छोड़ कर गलत किया,
इख़्तियार-ए-रवैये ने ही उसके, हाक़िम को आज दफ़न कर दिया।।
नब्ज़ गले से सर तक की, सारी बेक़ाबू हो बस बिखर जाना चाहती हैं,
और दर्द एक-एक धड़कन का इतना है, कि बस कोई नस फ़टने के बाद वो अब मर जाना चाहती है।।
ज़िद्दीपन को हाक़िम के, बर्दाश्त कर सकें ऐसे वो क़ाफ़िर 
नही हैं,
याद उन्हें आएगा एक दिन, ठहरना हाक़िम का हथियार था वरना हाक़िम कोई मुसाफ़िर नही है।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
#haqim_e_ishq #समाज #holi2024 #zindgi  Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. आज तो अपनी होली है, अपनों संग आँख मिचोली है।
ख़फ़ा ख़फ़ा थे अलग-थलग, बन गयी सबकी अब टोली है।।
भंग का रंग चढ़ा है सबपे, होरी-होरी सबके लब पे।
निकले लेकर जो चाँद सा मुखड़ा, लौटी बन भूतों सी टोली।।
कुछ जासूसी के क़िरदार हुए, कुछ यारी कर गद्दार हुए।
हाँथ दिखाए ग़ुलाल भरे, और पीछे रंगों की झोली है।।
कोई झूमे डूब के रंगों में, कोई बैठ के सारा जहाँ नचाता।
कुछ तो शायद बच हैं जाते, कुछ की तो पोल खोली है।।
पर्व नही है महज़ ये कोई, ये खुशियों की झोली है।
बोलो सब आपस मे मिलकर, होली है भई होली है।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

छोटी रानी छोटी रानी, करती है अपनी मनमानी। छोटी बहन का ताज़ पहन, करती रहती है शैतानी।। नाम शिफाली, सुगंधित सा है इसका, रचती हर दिन नई कहानी। शरारत में तू माहिर है तो क्या, दुनिया फ़िर भी तेरी दीवानी।। ज़िद्दीपन है भरा हुआ, बाकी तो होशियार भी है। है उम्र में घर की छोटी परी, पर तेरी तो सरकार भी है।। जन्मदिन हो तुझे मुबारक, इतना ही कहना चाहेंगे। ख़ुश रहे ताउम्र तू इतनी, दुआ ये रोज़ मनाएंगे।। ©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

#हैप्पी_बर्थडे_लाडली_बहन #शिफाली #कविता #Connections  छोटी रानी छोटी रानी,
 करती है अपनी मनमानी।
छोटी बहन का ताज़ पहन, 
करती रहती है शैतानी।।
नाम शिफाली, सुगंधित सा है इसका,
रचती हर दिन नई कहानी।
शरारत में तू माहिर है तो क्या,
दुनिया फ़िर भी तेरी दीवानी।।
ज़िद्दीपन है भरा हुआ, 
बाकी तो होशियार भी है।
है उम्र में घर की छोटी परी,
 पर तेरी तो सरकार भी है।।
जन्मदिन हो तुझे मुबारक,
इतना ही कहना चाहेंगे।
ख़ुश रहे ताउम्र तू इतनी,
दुआ ये रोज़ मनाएंगे।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

साईं भक्त है सौम्या प्यारी, दिन गुरु पे है ,जन्म की बारी। मिल जायें तुझको खुशियाँ सारी, सारी दुनिया जाए तुझपे वारी वारी।। जग सारे में तू अपना नाम करे, हर रिश्ता तुझपे अभिमान करे। मुश्किल छोटी हो या बामुश्किल, तेरे हौसलों से टकरा, वो टूट पड़े।। मतलब है शान्ति नाम का तेरे, मिट जाए तुझसे सारे अँधेरे। दया,प्रेम की सच्ची मूरत, तुझसे ही हो सबके सवेरे। जन्मदिन के अवसर पे, दुआ हमारी इतनी सी है। ख़्वाब तुम्हारे क़ामिल हों सारे, खुशियों के रंग शामिल हों सारे।।🍫🍫🎂🎂 #हैप्पी बर्थडे मेरी लाडो बहन सौम्या बेटू ©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

#BirthDay_लाडो_बहन_सौम्या_बेटू #हैप्पी #कविता  साईं भक्त है सौम्या प्यारी,
दिन गुरु पे है ,जन्म की बारी।
मिल जायें तुझको खुशियाँ सारी,
सारी दुनिया जाए तुझपे वारी वारी।।
जग सारे में तू अपना नाम करे,
हर रिश्ता तुझपे अभिमान करे।
मुश्किल छोटी हो या बामुश्किल,
तेरे हौसलों से टकरा, वो टूट पड़े।।
मतलब है शान्ति नाम का तेरे,
मिट जाए तुझसे सारे अँधेरे।
दया,प्रेम की सच्ची मूरत,
तुझसे ही हो सबके सवेरे।
जन्मदिन के अवसर पे,
दुआ हमारी इतनी सी है।
ख़्वाब तुम्हारे क़ामिल हों सारे,
खुशियों के रंग शामिल हों सारे।।🍫🍫🎂🎂
#हैप्पी बर्थडे मेरी लाडो बहन सौम्या बेटू

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
Trending Topic