साईं भक्त है सौम्या प्यारी,
दिन गुरु पे है ,जन्म की बारी।
मिल जायें तुझको खुशियाँ सारी,
सारी दुनिया जाए तुझपे वारी वारी।।
जग सारे में तू अपना नाम करे,
हर रिश्ता तुझपे अभिमान करे।
मुश्किल छोटी हो या बामुश्किल,
तेरे हौसलों से टकरा, वो टूट पड़े।।
मतलब है शान्ति नाम का तेरे,
मिट जाए तुझसे सारे अँधेरे।
दया,प्रेम की सच्ची मूरत,
तुझसे ही हो सबके सवेरे।
जन्मदिन के अवसर पे,
दुआ हमारी इतनी सी है।
ख़्वाब तुम्हारे क़ामिल हों सारे,
खुशियों के रंग शामिल हों सारे।।🍫🍫🎂🎂
#हैप्पी बर्थडे मेरी लाडो बहन सौम्या बेटू
©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
#BirthDay_लाडो_बहन_सौम्या_बेटू