Birthday
  • Latest
  • Popular
  • Video

(प्राणप्रिया) चंचल मन तू चंचला प्रिया। पुष्प-रूपी तू पुष्प लता।। दिव्यस्वरुपनी तू दिव्या प्रिया। चंचल मन तू चंचला प्रिया ।। रमा-रूपी तू कांता प्रिया। हरिप्रिया तू प्राण प्रिया।। श्रृंगार -रूपी तू दारा प्रिया। चंचल मन तू चंचला प्रिया। अपूर्व (तनय) की तू जननी प्रिया। घर की तु पद्मा प्रिया।। उपवन की तू कुसुम प्रिया चंचल मन तू चंचला प्रिया।। आलय की तू वामा प्रिया । सुख-दुख की तू छवि प्रिया।। आँगन की तू आह्लाद प्रिया । चंचल मन तू चंचला प्रिया ।। आकांक्षा की तू मयूख प्रिया। समृद्धि की तू लक्ष्मी प्रिया।। घरनी तू घरवाली प्रिया। चंचल मन तू चंचला प्रिया।। बाग की तू गुल प्रिया। आँगन की तू शोभा प्रिया।। परिवार की तू ऐश्वर्य प्रिया। चंचल मन तू चंचला प्रिया।। ©संगीत कुमार

#BirthDay #लव  (प्राणप्रिया)
चंचल मन तू चंचला प्रिया।
पुष्प-रूपी तू पुष्प लता।।
दिव्यस्वरुपनी  तू दिव्या प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया ।।

रमा-रूपी तू कांता प्रिया।
हरिप्रिया  तू प्राण प्रिया।।
श्रृंगार -रूपी तू दारा प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया।

अपूर्व (तनय) की तू जननी प्रिया।
घर की तु पद्मा प्रिया।।
उपवन की तू कुसुम  प्रिया
चंचल मन तू चंचला प्रिया।।

आलय की तू वामा प्रिया ।
सुख-दुख की तू छवि प्रिया।।
आँगन की तू आह्लाद प्रिया ।
चंचल मन तू चंचला प्रिया ।।

आकांक्षा की तू मयूख प्रिया।
समृद्धि की तू लक्ष्मी प्रिया।।
घरनी तू घरवाली प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया।।

बाग की तू गुल प्रिया।
आँगन की तू शोभा प्रिया।।
परिवार की तू ऐश्वर्य प्रिया।
चंचल मन तू चंचला प्रिया।।

©संगीत कुमार

#BirthDay (प्राणप्रिया) चंचल मन तू चंचला प्रिया। पुष्प-रूपी तू पुष्प लता।। दिव्यस्वरुपनी तू दिव्या प्रिया। चंचल मन तू चंचला प्रिया ।। रमा-रूपी तू कांता प्रिया। हरिप्रिया तू प्राण प्रिया।।

12 Love

खुश मिजाज चेहरा,गोराई में अपने विभाग के सभी बंधु बांधव को करारी मात देने वाले,एक तरफा मुहब्बत के माकूल शायर,तथाकथित अल्बर्ट बंडूरा(कामेश्वर पांडेय)के मझले शिष्य,लकड़ी कारोबारी अनयुप गुप्ता के आधिकारिक प्रेम प्रतिद्वंद्वी,पतली कमरिया(सांकेतिक- महिला मित्राणी)का नंबर ऋषभ नाम से सेव करने वाले,संयोग श्रृंगार रस के प्रबल समर्थित आचार्य, लड़कियों के भौतिक स्वरूप को बड़े ही मर्मस्पर्शी ढंग से प्रकृति चित्रण करने वाले,बेहद भद्दे और अश्लील गायक बाबू सौरभ सिंह के हारमोनियम मास्टर,सिबली कॉलेज के प्रतिष्ठित मजनूभाई,अपनी कालोनी के अल्पसंख्यक समाज के तटस्थ प्रहरी,आंखों की रोशनी को बढ़ाने हेतु सुबह-शाम अनुलोम-विलोम करने वाले,ह्रदयप्रिय मित्र व छोटे भाई प्रांजल शंकर मिश्रा "पुरोहित" को 29 वें जन्मदिन की मंगल कामनाओं के साथ शुभाशीष। महादेव करे दूल्हा बने से पहिले बाबू DSP बन जाएं। हर हर महादेव। 🩷🎉🎂🥳🔥✌🏻🙌🏻.. ©Durgesh Tiwari..9451125950

#BirthDay #wishes  खुश मिजाज चेहरा,गोराई में अपने विभाग के सभी बंधु बांधव को 
करारी मात देने वाले,एक तरफा मुहब्बत के माकूल शायर,तथाकथित
अल्बर्ट बंडूरा(कामेश्वर पांडेय)के मझले शिष्य,लकड़ी कारोबारी 
अनयुप गुप्ता के आधिकारिक प्रेम प्रतिद्वंद्वी,पतली कमरिया(सांकेतिक- महिला मित्राणी)का नंबर ऋषभ नाम से
 सेव करने वाले,संयोग श्रृंगार रस के प्रबल समर्थित आचार्य,
लड़कियों के भौतिक स्वरूप को बड़े ही मर्मस्पर्शी ढंग से प्रकृति
 चित्रण करने वाले,बेहद भद्दे और अश्लील गायक बाबू सौरभ सिंह के हारमोनियम मास्टर,सिबली कॉलेज के प्रतिष्ठित मजनूभाई,अपनी कालोनी के अल्पसंख्यक समाज के तटस्थ प्रहरी,आंखों की रोशनी
 को बढ़ाने हेतु सुबह-शाम अनुलोम-विलोम करने वाले,ह्रदयप्रिय
 मित्र व छोटे भाई प्रांजल शंकर मिश्रा "पुरोहित" को 29 वें जन्मदिन
 की मंगल कामनाओं के साथ शुभाशीष।
महादेव करे दूल्हा बने से पहिले बाबू DSP बन जाएं।
हर हर महादेव।
🩷🎉🎂🥳🔥✌🏻🙌🏻..

©Durgesh Tiwari..9451125950

#BirthDay psm

13 Love

Happy birthday to my lovely girl. May god give you all happiness in your life and you will get more gorgeous for me ❣️❣️ ©broken heart(analystprakram)

#BirthDay #wishes  Happy birthday to my lovely girl.
May god give you all happiness in your life and you will get more gorgeous for me ❣️❣️

©broken heart(analystprakram)

#BirthDay birthday wishes in hindi happy birthday wishes birthday wishes for wife

10 Love

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चांद सितारों से, मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से, ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं, कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं तुम जीयो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार ©VijaysDubey

#LoveVives #BirthDay #wishes  मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं,
कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
तुम जीयो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार

©VijaysDubey

डम्पर के नवनियुक्त चालक,गाड़ी के अलावा अन्य गियर को बदलने में बेताज बादशाह,वर्तमान में स्वघोषित प्रेमिका को प्रभावित करने हेतु दवा और इंजेक्शन से अपनी शरीर को छद्म(फर्जी) रूप से सुडौल बनाने वाले (पूछने पर तुरंत झूठी कसम भी खाते हैं),लखनऊ से लेकर कनैला तक और पूरे पूर्वांचल के क्षेत्र में अपने प्रेम की बूंदाबादी करने वाले,मात्र एक ढक्कन में ही अनयुप चौहान(पूर्व प्रेमिका VSP)के रूम पर बाबू साहब(सौरभ सिंह)को पैसा से तौल देने की निराधार धमकी देने वाले,इच्छाधारी नाग,मतलबी यार,कर्म से तत्कालीन आस्तीन के सांप(व्यवहार में डोणहा),शादी के पूर्व एवं विवाह के चर्चा के उपरांत ही मित्र मंडली से मोह भंग कर लेने वाले,लड़कियों के मैसेंजर में जबरदस्ती घुसकर हाय हेलो करने वाले,अमूल दूध के ब्रांड एम्बेसडर,संथाल और संन्यासी विद्रोह के प्रमुख नेता,राधे-राधे बहिनी और शुभ प्रभात जैसे शब्दो से अपना वर्चस्व स्थापित करने वाले,प्रांजल बाबू के इकलौते साढू,महिलाओं के हुजूम में राजपाल यादव की तरह विख्यात, अमित भाई(भूरी आंख वाले)के आध्यत्मिक गुरु,भावी ग्राम विकास अधिकारी विद्यासागर पांडेय उर्फ रोशन भाई को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। खूब तरक्की करा बाबू हर हर महादेव। राधे राधे🩷🎉✌🏻🥳🥰🎂🎈😍 ©Durgesh Tiwari..9451125950

#BirthDay #wishes  डम्पर के नवनियुक्त चालक,गाड़ी के अलावा अन्य गियर
 को बदलने में बेताज बादशाह,वर्तमान में स्वघोषित
 प्रेमिका को प्रभावित करने हेतु दवा और इंजेक्शन से
 अपनी शरीर को छद्म(फर्जी) रूप से सुडौल बनाने वाले
(पूछने पर तुरंत झूठी कसम भी खाते हैं),लखनऊ से लेकर
 कनैला तक और पूरे पूर्वांचल के क्षेत्र में अपने प्रेम की बूंदाबादी
 करने वाले,मात्र एक ढक्कन में ही अनयुप चौहान(पूर्व प्रेमिका
 VSP)के रूम पर बाबू साहब(सौरभ सिंह)को पैसा से तौल देने की निराधार धमकी देने वाले,इच्छाधारी नाग,मतलबी यार,कर्म
 से तत्कालीन आस्तीन के सांप(व्यवहार में डोणहा),शादी के पूर्व
 एवं विवाह के चर्चा के उपरांत ही मित्र मंडली से मोह भंग कर लेने वाले,लड़कियों के मैसेंजर में जबरदस्ती घुसकर हाय हेलो करने वाले,अमूल दूध के ब्रांड एम्बेसडर,संथाल और संन्यासी विद्रोह
 के प्रमुख नेता,राधे-राधे बहिनी और शुभ प्रभात जैसे शब्दो
 से अपना वर्चस्व स्थापित करने वाले,प्रांजल बाबू के इकलौते साढू,महिलाओं के हुजूम में राजपाल यादव की तरह विख्यात,
अमित भाई(भूरी आंख वाले)के आध्यत्मिक गुरु,भावी ग्राम
 विकास अधिकारी विद्यासागर पांडेय उर्फ रोशन भाई को
 जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
खूब तरक्की करा बाबू हर हर महादेव।
राधे राधे🩷🎉✌🏻🥳🥰🎂🎈😍

©Durgesh Tiwari..9451125950

#BirthDay vsp

14 Love

#BirthDay #wishes  मुस्कुराती रहो तुम यूँ ही हमेशा बहना 
और खुशियों का आपके जीवन में बसेरा हो
शुभकामनाएं इस भाई की बस यही है कि
ज़िन्दगी में आपके सदा "प्यार" भरा सवेरा हो...

©कृतांत    अनन्त नीरज...

#BirthDay #love

144 View

Trending Topic