ख़ुशी मेरी साथ आती, लाडो मेरी मुस्कुराती।
नज़रें मेरी सहम जाती, जब वो मुझसे रूठ जाती।।
किस्से सारे याद आते, जब ये दुनिया रंग दिखाती।
हौसलें मेरे बढ़ है जाते,बहन मेरी जब संग है आती।।
क़ुदरत का फ़रमान है तू, सारे जग तो प्यारी मेरी जान है तू।
©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
#Rakhi #Har_Har_Mahadev #meri_behan