White क्या भारतीय नारी जो अब तक सीता और सावित्री के चरित्र से जानी जाती थी अब वैसी नहीं रही.,
आज की पढ़ी-लिखी मॉडर्न स्त्री को क्या चाहिए? शायद पैसा इतना कि पुरुष कमाने में दिन रात एक एक कर दे और प्यार इतना कि पुरुष सारे काम-धाम छोड़ के हमेशा उससे लिपटा रहे..!
इस केस में पति एकदम हीरो जैसा है और प्रेमी सड़क छाप छपरी। पति मर्चेंट नेवी में और प्रेमी एकदम बेरोजगार। पति प्यार भी बहुत करता है। कमी बस ये है कि पति काम के सिलसिले में ज्यादातर बाहर रहता था। पत्नी को समय नहीं दे पाता..!
फिर भी अगर पति पसंद नहीं था तो तलाक ले लेती। प्रेमी के साथ मिलकर टुकड़े करके बड़े से ड्रम में डालकर सीमेंट से भरकर उसी में जमा दिया। आह! क्या उसके हाथ नहीं कांपे! क्या जरा सा कलेजा भी नहीं पसीजा? कितना पत्थर दिल हो गई थी..!
क्या हो गया है इस समाज को ? क्या हो गया आज की पढ़ी-लिखी आधुनिक स्त्री को..
पश्चिमी देश ही ठीक हैं जंहा आपसी सहमति से मिलते हैं और आपसी सहमति बातचीत से एक दूसरे से अलग हो जाते हैं कम से कम ऐसे काम तो नहीं करते..!
©Andy Mann
#Sad_Status @Sh@kila Niy@z @Neel @Rakesh Srivastava @Sethi Ji @Ashutosh Mishra
👌 👌 👌 👌