सबका इतना ध्यान रखती है
और अपनी शैतानियों से सबको खुश करती है
अपनी तबियत से ज्यादा दूसरों की फिक्र करती है
ऐसी इक प्यारी सी बहना काशी में रहती है
प्यार बांटने में तो ये अव्वल स्थान रखती है
और जिंदगी में अपना लहज़ा थोड़ा शायराना रखती है
बेबाक होकर अपने सारे लेख लिखती है
और बड़ी सहजता से अपने भाइयों की हर बात सुनती है
सूरत से ज्यादा सीरत पे विश्वास रखती है
और जींस शर्ट वाला मॉडर्न नहीं धोती कुर्ता वाला सादगी से भरा युग पसंद करती है
अपने एक एक भाई का बड़ी शिद्दत से इंतजार करती है
और उतना ही अपनी बहनों को भी प्यार करती है
तो
ऐसी बहन बड़े नसीब वालों को मिलती है
©Kumar Abhi
happy birthday 🎁🎁🎁❣️🎂🥳🎈🎈🎉🥳🎂🥳🎉🎉🎉🎉🎉😊😊😊😊😊🥳🥳❣️❣️
bhna ❤️❤️❤️🥰🤗
और मैं तो बहुत नसीब वाला हूं
जो तुम जैसी बहन मिली है मुझे 🥰🥰🥰🥰🥰🤗🌷🌹🌹🌹
मेरी बहना मेरे साथ चांद सी हमेशा चमकती रहो🥰🥰❤️❣️