Prem Ke Rang Sangeet Ke Sang
Sunday, 14 February | 07:00 pm
Price: ₹29.00
Expired
वैलेंटाइन डे के खूबसूरत मौके पर पोएट्री और संगीत की शानदार जुगलबंदी के माध्यम से शाम को और खूबसूरत बनाने के लिए - पेशे से पोस्ट ग्रेवैलेंटाइन डे के खूबसूरत मौके पर पोएट्री और संगीत की शानदार जुगलबंदी के माध्यम से शाम को और खूबसूरत बनाने के लिए - पेशे से पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट और बेहतरीन कलमकार Dipti Joshi लेकर आ रही हैं अपना लाइव म्यूजिकल पोएट्री शो जिसका नाम हैं "Prem Ke Rang Sangeet Ke Sang" ! यह शो कविता और संगीत का मिश्रण होगा, कविताओं को धुन में पिरोकर श्रोताओं के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। यही बात इस शो की ख़ासियत रहेगी।😍❤️
हमारी होस्ट एंड दोस्त दीप्ती जोशी पहाड़ों और झीलों के शहर नैनीताल जिले से आती हैं, उन्होंने कृषि विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है और अब कीट विज्ञान में अध्ययन कर रही हूँ । इन्हे कविता लिखने, गीत गाने व संगीत का शौक है।🔥🔥
तो आज ही बुक करें ये म्यूजिकल पोएट्री लाइव शो ! 🤩🥳🥳
Booked :) Eagerly waiting for the show 😍