White तो कहानी कुछ इस तरह है
की कभी कहानी नही होती
बस कुछ बैमतलब की यादें है
जो कभी पुरानी नही होती
कुछ बहके भैरो की दौर है
कुछ औपचारिकता की होड़ है
कुछ भटके किरदारों का मेला है
कुछ बिगड़ी आदतों का झमेला है
और सपने में कुछ महंगे से
जिन्हें आंशुओं से चुकाना है
कुछ अपने है परायों से
जिन्हें नाम के रिश्ते निभाना है
कुछ जन्मों जन्मों के वादे है
जिन्हें जिमेदारियों से लादे है
कुछ खूबसूरत जूठों की पहेली है
एक सुलझा सच बने की कोशिश है
इन बिखड़े बिखडे टुकड़ों को
सुंदरता से सजाना है
और अंशुओं की जगह नही
मुस्कान से सबकुछ छुपाना है❤️
©mahi singh
#sad_quotes @Ana pandey Pyare ji Sircastic Saurabh @Aj stories अdiति
Wahhh... bohot sundar likha hai 👌 👌 👏 👏 👏