#HappyStorytelling तुम्हारी प्रेम भरी आंखे जब देखती है मुझे तो न जाने क्यों कुछ कुछ होने लगता है मेरे दिल में ऐसे की मानों तुम्हारा प्रेम अभी जगह बनाने लगा हो जैसे की समुंदर की उन अनंत गहराईयों से भी अधिक गहरा है प्रेम आपका कुछ है जो खोने लगा है इन एहसासों की छाया में की मानों चंद्रमा सी लालिमा बिखेरती तुम्हारी प्रेम भरी रोशनी जो मेरे जीवन को रोशनमय कर देती है तुम्हारा आना मेरे जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार है नई उमंगे एक घर बनाने लगती है मानो एहसासों के रंग में रंगी मेरी उम्मीदे तुम्हे पूर्ण विश्वास दिलाती है की उम्र भर हम यूंही मुस्कुराते रहे मुस्कराते रहे जीवन के हर क्षण में तुम्हारामेरे जीवन में प्रवेश करना एक सुखद ऐहसास देता हो की जैसे सुगंधित पुष्प से में तुम्हारे जीवन की उन तमाम खुशियों को सजो कर रख सकूं रख सकूं तुम्हें दिल की उन पंखुड़ियों में की जब जब तुम्हारा मन करे तो तुम खिल खिलाकर एक प्रेम भरी उड़ान भर सको ❣️❤️❤️❤️❤️🖤🖤🖤🖤🖤🖤