#SadStorytelling चूम कर माथा बेटी का बस यूंही सीने से लगाया था
पास आकर लाडो ने जब नन्हे हाथों से पिता को जगाया था
जब नन्ही उंगलियों ने पिता के हाथो को स्पर्श किया
भर आई वो आंखे जब पिता के मन को हर्ष दिया
सुन कर किलकारी जब बिटिया की पिता ने आहे भरी
मां की कोख से जन्म लिया है लाडो ने तो बांहे हुई हरी भरी
पिता की आंखों में खुशियों के आंसू जब इस कदर आने लगे
#HappyStorytelling तुम्हारी प्रेम भरी आंखे जब देखती है मुझे तो न जाने क्यों कुछ कुछ होने लगता है मेरे दिल में ऐसे की मानों तुम्हारा प्रेम अभी जगह बनाने लगा हो जैसे की समुंदर की उन अनंत गहराईयों से भी अधिक गहरा है प्रेम आपका कुछ है जो खोने लगा है इन एहसासों की छाया में की मानों चंद्रमा सी लालिमा बिखेरती तुम्हारी प्रेम भरी रोशनी जो मेरे जीवन को रोशनमय कर देती है तुम्हारा आना मेरे जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार है नई उमंगे एक घर बनाने लगती है मानो एहसासों के रंग में रंगी मेरी उम्मीदे तुम्हे पूर्ण वि
#SorrowFeelings सुकून भर की आहट और तुम्हारा मेरे क़रीब आकर सिमट जाना प्रेम कहूं इसे या तुम्हारा लाडपन हकीक़त मैं कुछ और बयां करती कहानियां तुम्हारे अक्स को भी जानने का हक रखती......है हद से ज्यादा तुम्हें चाहने की वो जद्दोह्त सिर्फ़ किस्सो में ही नही बल्कि सच्चाई का आईना प्रेषित करती है तुम कितनी भी दूर हो जाओ तुम्हारा मेरे क़रीब आना मानों एक सुखद ऐहसास का वो पन्ना है जो मुझे मेरी कलम को चलाने के लिए एक रास्ता देती है आरज़ू या जुसुतुजू में कोई लम्हा सुकून भर का जो इस ऐहसास को ख़तम होने नही देता
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here