"कभी कभी लगता है कि इंसान के
सारे रिश्ते नाते पैसे पर ही आके
खत्म हो जाते हैं सही है पर जब
कभी बड़ी घटनाएं देखी जाती हैं
तो पता चलता है कि पैसा बुरा
नहीं है कुछ बुरा है तो इंसान की
सोच क्योंकि पैसे के कारण तो
इंसान कृतज्ञ अथवा कृतघ्न हो सकता
है किंतु उसकी बुरी नीयत
उसे सदैव कृतघ्न ही बनाती है ।।
©Arun Shukla ( मृदुल)
"