Geeta khati

Geeta khati

from Uttrakhand Ranikhet

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash सरल स्वभाव वाले लोग अधिकतर छले जातें हैं दुनियाँ में चन्ट चालक लोगों की पूछ बहुत आजकल जमाने में। ©Geeta khati

#leafbook #SAD  Unsplash सरल स्वभाव वाले लोग
अधिकतर छले जातें हैं दुनियाँ में
चन्ट चालक लोगों की पूछ बहुत आजकल
जमाने में।

©Geeta khati

#leafbook

17 Love

White जीवन के इस महासमर में बहुत झमेले हैं। सुख दुःख तो यू ही लगा रहता है जीवन में पर माधव कहते हैं मैं सर्वदा साथ हूँ तुम्हारे ये मत समझो हम अकेले हैं। ©Geeta khati

#good_night  White जीवन के इस महासमर में
बहुत झमेले हैं। 

सुख दुःख तो यू ही लगा
रहता है जीवन में

पर माधव कहते हैं
मैं सर्वदा साथ हूँ तुम्हारे
ये मत समझो हम अकेले हैं।

©Geeta khati

#good_night

11 Love

Unsplash ये मुश्किलों का दौर है। ये भी कट जायेगा। रात काली है अभी अन्धेरी कल नया सवेरा आयेगा बस जड़े जमाये रखना जमीन से पत्ते तोड़ने से पेड़ थोड़ी सूख जायेगा। ©Geeta khati

#camping  Unsplash ये मुश्किलों का दौर है। 
ये भी कट जायेगा। 
रात काली है अभी अन्धेरी
कल नया सवेरा आयेगा
बस जड़े जमाये
रखना जमीन से
पत्ते तोड़ने से पेड़ 
थोड़ी सूख जायेगा।

©Geeta khati

#camping

12 Love

Unsplash गुस्सा करना किसी का स्वभाव नहीं होता जो तकलीफ बयां नही हो पाती। वही चिडचिडापन बनकर बाहर आती है। इसलिए किसी की तकलीफ़ और मन की भावनाओं को समझने का प्रयास करना चाहिए। ©Geeta khati

#camping  Unsplash गुस्सा करना किसी का स्वभाव नहीं होता
जो तकलीफ बयां नही हो पाती।
वही चिडचिडापन बनकर बाहर आती है। 
इसलिए किसी की तकलीफ़ 
और मन की भावनाओं को
समझने का प्रयास करना चाहिए।

©Geeta khati

#camping

14 Love

135 View

White वो भी क्या दिन थे सुनने सुनाने का दौर था। लोग कहते हैं कल की बातें छोडो कैसे भूल जाये। वो जमाना ही कुछ और था। ©Geeta khati

#Sad_Status  White वो भी क्या दिन थे
सुनने सुनाने का दौर था। 
लोग कहते हैं कल की बातें छोडो
कैसे भूल जाये। 
 वो जमाना ही कुछ और था।

©Geeta khati

#Sad_Status

13 Love

Trending Topic