Aansu
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #thought #Jindagi #Hindi #gussa  गुस्से की भी अपनी एक खासियत है.......
हमेशा कमजोर के सामने ही आता है...........!!!😄😄
              मधु अरोरा

©Madhu Arora
#Aansu  आंसुओं का तस्वीर में होना सबको समझ आता है, 
मगर आंख का आंसू  हर किसी को समझ नहीं आता है।

©Nirankar Trivedi

आंसुओं का तस्वीर में होना सबको समझ आता है, मगर आंख का आंसू  हर किसी को समझ नहीं आता है। #Aansu sad shayari in hindi sad shayari shayari on life

261 View

#स्वरचित_सुरमन_✍️ #सुरमन_✍️ #सांवरे #कविता #अजांम #मन  🍁मन के भाव 🍁
अंजाम 
भारत एक देश है ऐसा जहां जन्म लेने को तरसते देव 
सत्य के लिए हुआ महाभारत युद्ध यही पैदा हुए रामकृष्ण बुद्ध
 सतयुग में हुआ सीता का हरण द्रोपती का चीर हरण 
नारी पर अत्याचार कर महाबली रावण कसं का हुआ का मरण 
 एक नारी  के अत्याचार पर महाभारत को दिया अंजाम 
 सत्य के लिए राम का हुआ अवतार आज भी नारी पर हो रहे अत्याचार 
मंदिरों में दुर्गा मूर्ति तोड़ रहे गली कूचों मे बलात्कार कर अर्थ मरा छोड़ रहे 
क्यों नहीं तुम राम कृष्ण जैसे बन जाते क्यों तुम कायर कहलाते 
मनशा मन मे ठानो खुद को पहचानो तुम भी नहीं किसी से कम 
दुनिया को दिखलाओ तुममे भी है दम 
नारी पर हाथ उठाने वालो को दो ऐसा अंजाम न कर सके दोबारा ऐसा काम 
कायर नहीं वीर कहलाओ दुनिया मे हो तुम्हारा नाम 
वरना यूंही नारी की आंखों से बहता रहे नीर नारी ही सहेगी हर पीर
नारी कब तक रखे धीर 
#स्वरचित_सुरमन_✍️
23/10/21

©Mansha Sharma

#मन के भाव #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #अजांम #Aansu #nojato

144 View

#yaadein_puraani #basekkhayaal #nojotohindi #basyunhi #Quotes  सुनो ना पापा ....
आप अच्छे हैं लेकिन आप वैसे क्यूॅं नहीं थे  
जैसे बहुत अच्छे पापा होते हैं??
जो ख़ुशी से उठाते हैं हर ज़िम्मेदारी अपने बच्चों की 
न कि हर ज़िम्मेदारी उनकी माॅं पर छोड़ कर 
ख़ुद हर ज़िम्मेदारी से आज़ाद रहते हैं ।
जो ख़ुद भी परवरिश करते हैं अपने बच्चों की,
न कि परवरिश का ज़िम्मा भी सिर्फ़ माॅं पर ही सौंप देते हैं।
जो बच्चों की बीमारी में ख़ुद भी जागते हैं,
न की बस अपनी ही दुनिया में मश्गूल रहते हैं ।
जो बस पैसा ही नहीं खर्च करते अपने बच्चों के लिए,
बल्कि उनके लिए अपना वक्त़ भी खर्च करते हैं।
जितना अहम ख़ुद को समझते हैं उतनी ही 
अहमियत अपने बच्चों की माॅं को भी देते हैं ।
सुनो ना पापा ....
आप बहुत अच्छे हैं लेकिन वैसे क्यूॅं नहीं थे  
जैसे बहुत अच्छे पापा होते हैं??

©Sh@kila Niy@z
#Aansu #SAD  जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये,
जुल्म भी सहा हमने.. और जालिम भी कहलाये गये


mehwi..😊😊😊

©Aman Singh

#Aansu

216 View

#शायरी #Trending #thought #alone #Aansu #New  आंसुओं  को  मेरे  बह  लेने  दे 
मुझे  दर्द-ए-दिल  सह  लेने  दे 
कल तक तो मैं खामोश ही था 
मुझे आप बीती आज कह लेने दे 
चाहे  जो  कुछ  हो  हश्र  मेरा
तेरे  दिल  में  मुझे  रह लेने दे

©Manoj Kumar
Trending Topic