फिर एक पुल गिरा है
पुल का गिरना
सिर्फ पुल का गिरना नहीं
सरकार, सरकारी अफसर कर्मचारी
और ठेकेदार का भी गिरना है
बुजुर्ग कहा करते थे
गिरा हुआ आदमी मुँह लगाने लायक नहीं होता
आज गिरे हुए आदमी की पूछ परख
बुजुर्गों के इज्जतदार से ज्यादा होती है
गिरना अब
खौफनाक क्रिया नहीं रह गयी है
©Rabindra Prasad Sinha
#अ आ