Sign in
Rabindra Prasad Sinha

Rabindra Prasad Sinha

  • Latest
  • Popular
  • Video

White हे प्रभु, किसी हत्यारे को सब कुछ देना मगर मृत्यु मत देना किसी बलात्कारी को फूलों का गलीचा देना मगर हर फूल उसे बर्छी भाले की तरह चुभे हर आदमी को प्रेम करने का वह सलीका देना कि युद्ध भूमी में भी कर सके प्रेम ©Rabindra Prasad Sinha

#कविता #अ  White हे प्रभु,
किसी हत्यारे को
सब कुछ देना
मगर मृत्यु मत देना

किसी बलात्कारी को
फूलों का गलीचा देना
मगर हर फूल उसे
बर्छी भाले की तरह चुभे

हर आदमी को प्रेम करने का 
वह सलीका देना कि 
युद्ध भूमी में भी 
कर सके प्रेम

©Rabindra Prasad Sinha

#अ

15 Love

#शायरी #अ  White गणपति    बप्पा     मोरिया
देश   में   ये   क्या   होरिया

रात  तो  मुफ्त  में  दागी  है
दिन  में  नहीं  क्या  होरिया

काली लक्ष्मी हँसी खुशी है
खून      पसीना     रोरिया

महाकाल की नगरी में नर
रेप का विडिओ बनारिया

बप्पा  तुम  कब  आओगे
शिव  के  गण सब रोरिया

©Rabindra Prasad Sinha

#अ

135 View

#कविता #अ  सावन में उफनती नदी का
सुन रहा हूँ शोर

मिडिया में भी है शोर कि
बह गयीं हैं 
अभी अभी की बनी सड़कें
बह गयें हैं 
अभी अभी के बने पूल

टपक रही है
नये नवेले संसद भवन 
और अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर का छत

बहुत शोर है
मगर कितना नपुंसक है कि
बदलाव का 
एक पत्ता तक नहीं खड़कता

©Rabindra Prasad Sinha

#अ

135 View

#कविता #अ  हे ईश्वर
साँप 
साँप ही रहा
उसने धरा नहीं 
कोई और रूप-रंग
बदला नहीं 
अपना स्वभाव

लेकिन मेरे प्रभु
अपने सर्वोत्तम कृति 
मानव के लिए
यही बात तुम कह सकते हो

©Rabindra Prasad Sinha

#अ

45 View

#कविता #अ  White शांति और अमन में 
प्रेम हुआ
दोनों ने 
प्रेम विवाह किया

शांति 
कभी रोजा नहीं रखती
अमन  
कभी योग नहीं करता


समय पर उनका एक बेटा हुआ
जिसका नाम रखा 
"प्रेम"

©Rabindra Prasad Sinha

#अ

171 View

#कविता #अ  फिर एक पुल गिरा है

पुल का गिरना
सिर्फ पुल का गिरना नहीं
सरकार, सरकारी अफसर कर्मचारी
और ठेकेदार का भी गिरना है

बुजुर्ग कहा करते थे
गिरा हुआ आदमी मुँह लगाने लायक नहीं होता

आज गिरे हुए आदमी की पूछ परख
बुजुर्गों के इज्जतदार से ज्यादा होती है

गिरना अब 
खौफनाक क्रिया नहीं रह गयी है

©Rabindra Prasad Sinha

#अ

126 View

Trending Topic