सुनो ना पापा ....
आप अच्छे हैं लेकिन आप वैसे क्यूॅं नहीं थे
जैसे बहुत अच्छे पापा होते हैं??
जो ख़ुशी से उठाते हैं हर ज़िम्मेदारी अपने बच्चों की
न कि हर ज़िम्मेदारी उनकी माॅं पर छोड़ कर
ख़ुद हर ज़िम्मेदारी से आज़ाद रहते हैं ।
जो ख़ुद भी परवरिश करते हैं अपने बच्चों की,
न कि परवरिश का ज़िम्मा भी सिर्फ़ माॅं पर ही सौंप देते हैं।
जो बच्चों की बीमारी में ख़ुद भी जागते हैं,
न की बस अपनी ही दुनिया में मश्गूल रहते हैं ।
जो बस पैसा ही नहीं खर्च करते अपने बच्चों के लिए,
बल्कि उनके लिए अपना वक्त़ भी खर्च करते हैं।
जितना अहम ख़ुद को समझते हैं उतनी ही
अहमियत अपने बच्चों की माॅं को भी देते हैं ।
सुनो ना पापा ....
आप बहुत अच्छे हैं लेकिन वैसे क्यूॅं नहीं थे
जैसे बहुत अच्छे पापा होते हैं??
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#yaadein_puraani
#Aansu
#nojotohindi
#Quotes
#16june