किसी की सिर्फ़ ख़ूबसूरत तस्वीर ही किसी ख़ूबसूरत दीवार पर
लगा कर मोहब्बत नहीं निभाई जाती ।
मोहब्बत में इंसान का दिल, नीयत और फ़ितरत देखी जाती है,
सिर्फ़ उसका रुतबा और हैसियत नहीं देखी जाती ।
जिस से आप मोहब्बत करते हैं वो भी एक जीता-जागता इंसान है
कोई बेजान तस्वीर तो नहीं, जिस के लिए आप अपनी पसंद से
कोई ख़ूबसूरत दीवार चुनते हैं ।
मोहब्बत और क़द्र के बदले मोहब्बत और क़द्र दे कर ही
मोहब्बत को निभाते है ।
मोहब्बत और क़द्र के बदले मोहब्बत और क़द्र दे नहीं सकते अगर,
तो फ़िर किस लिए ये तमाम मोहब्बत के दावे करते हैं??
#bas yunhi ek sawaal .......
©Sh@kila Niy@z
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here